मनोरंजन

Prateik Babbar: अपनी प‍रवरिश पर करते हैं नाज, कहा- मैं आज जो भी हूं नाना-नानी की बदौलत हूं..

0
Prateik Babbar

Prateik Babbar: हाल ही में एक बातचीत के दौरान Prateik Babbar ने अपनी दिवंगत मां और अपने दौर की दिग्‍गज एक्‍ट्रस स्मिता पाटि को लेकर भी बात की। एक्‍टर प्रतीक बब्‍बर इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘इंडिया लॉकलाउन’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। प्रतीक की यह फिल्‍म कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन पर आधारित है। इस फिल्‍म में वह प्रवासी मजदूर के रोल में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हुआ है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में उन लोगों का दर्द बखूबी दर्शाया गया है, जिनके ऊपर लॉकडाउन आफत बनकर टूटा। उनका कहना है कि मैं भावनात्‍मक दर्द से बखूबी वाकिफ हूं, लेकिन वह अन्‍य लोगों से अलग नहीं हैं।

स्मिता पाटिल के बारे बोले :

हाल ही में एक बातचीत के दौरान  Prateik Babbar ने बताया कि अपनी मां और अपने दौर की दिग्‍गज एक्‍ट्रेस स्मिता पाटिल को लेकर भी बातचीत की थी। आपको बताते चलें कि, उनके जन्‍म के 2 सप्‍ताह बाद ही स्मिता पाटिल यह दुनिया छोंड़ गईं थीं। चाइल्‍डबर्थ कॉम्‍पलिकेशंस के चलते स्मिता परलोक सिधार गई थीं। एक्‍ट्रेस महज 31 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गई थीं। हालिया बातचीत में प्रतीक ने बताया कि उन्‍हें दुख-दर्द से निपटना खूब अच्‍छे से आता है, क्‍योंकि छोटी सी उम्र से ही उन्‍हें इसका एहसास है।

बोले – मैं बहुत इमोशनल हूं

प्रतीक का कहना है कि वह दर्द की भावना  को ठीक तरीके से समझते हैं। लेकनि यह भावना उन्‍हें अपने आसपास के लोगों से अलग नहीं बल्कि उनकों आसपास के लोगों के एहसास से जोड़ती है। प्रतीक खुद को एक इमोशनल व्‍यक्ति मानते हैं। प्रतीक कहते हैं कि, ‘दुख की वजह से मैं स्‍तब्‍ध नहीं हूं’। मैं इससे निपटना अच्‍छी तरह जानता हूं, क्‍योंकि मुझे कम उम्र में ही इसका सामना करना पड़ा था। मैं अपने आसपास के लोगो के साथ बहुत अच्‍छा व्‍यवहार रखता हूं।

बाले –  नाना-नानी का सुक्रगुजार हूं

अभिनेता का कहना है कि मैं आज जो भी हूं अपने नाना-नानी के बदौलत हूं। प्रतीक बब्‍बर  ने कहा, ‘मेरे नाना-नानी ने मेरी बहुत परिवरिश बहुत अच्‍छे से की है। मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरे ग्रैंडपेरेंट्स ने मुझे पाला-पोसा है। उन्‍होंने मुझे बेहद प्‍यार किया है और देखभाल के साथ मेरी पर‍वरिश की है। आपको बता दें कि स्मिता पाटिल की मृत्‍यु के बाद प्रतीक का पालन-पोषण स्मिता के माता-पिता ने की थी। प्रतीक बब्‍बर, स्मिता और राज बब्‍बर के बेटे हैं। फिल्‍म ‘इंडिया लॉकडाउन’ का निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया है। यह फिल्‍म 2 दिसंबर 2022 को ओटीटी प्‍लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज की जानी हैं।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *