PM Modi Punjab Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज अमृतसर के डेरा ब्यास आकर बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो से मुलाकात करेंगे। इस दौरान PM के पंजाब दौरे को लेकर राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। वहीं किसान नेताओंं ने PM मोदी का पुतला फूंकने और प्रदर्शन करने का मोर्चा खोला है। शुक्रवार को जारी एक वीडियो में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंधेर ने गोल्डन गेट समेत कई जगहों पर पुतले जलाने का एलान किया है। जिसको देखते हुए डेरा ब्यास तथा उसके आस-पास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पिछली बार की तरह PM Modi Punjab Visit के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं में कोई चूक न हो, इसलिए पंजाब सरकार इस बार उन्हें लेकर सतर्क है।
सुरक्षा व्यवस्थाओं में विशेष सतर्कता :
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा का अग्रिम दस्ता पहले ही जालंधर पहंच चुका है। वहां पहुंचकर यह अग्रिम दस्ता मोदी की सुरक्षा और उनसे संबंधित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे। पंजाब के पुलिस अधिकारियों ने भी शुक्रवार को PM मोदी के प्रवास पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के इंतजाम का जायजा लिया। पंजाब के DGP गौरव यादव का कहना है कि चाक-चौबंध सुरक्षा व्यवस्था पूरी सावधानी के साथ की जा रही है। उन्होंने बताया कि IG Border Range को भी सुरक्षा बावत् आदेश जारी किया गया है। पिछली बार पंजाब दौरे पर मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में चूक हो गई थी, जिसके लिए पंजाब सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा होना पड़ा था। लिहाजा इस बार उनकी सुरक्षा व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जा रही।
किसान पुलता जलाकर करेंगे प्रदर्शन :
शुक्रवार को जारी एक वीडिया में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा- गोल्डन गेट समेत कई जगहों पर मोदी के पुतले फूंके जाएंगे और प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा पंजाब के अन्य नेताओं ने भी मोदी का पुतला जलाकर प्रदर्शन करने का एलान किया है। साथ ही नेताओं ने डेरामुखी बाबा से मोदी से नहीं मिलने के लिए अनुरोध किया है। डेराब्यास के बाद मोदी हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर और सोलन पहुंचकर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
डेरा- धार्मिक प्रमुखों को न मिलने की अपील: किसान
किसानों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी मजदूरों के पक्ष में नहीं हैं। इसीलिए किसान प्रदर्शन करने के साथ-साथ पंजाब के डेरा व धार्मिक संस्थानों के प्रमुखों से अपील की है कि वे मोदी से न मिलें। किसान नेता पंधेर का कहना हे कि मोदी ने लखीमपुर खीरी में गृह मंत्री के बेटे को बचाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मरने वाले किसानों को अभी तक इंसाफ नहीं मिला है। जो भी वादे प्रधानमंत्री ने किए थे, वे वादे पूरे नहीं हुए। उन्होंने कहा – जब भी PM Modi Punjab Visit करेंगें, उनका विरोध किया जाएगा।
Comments