खबरें

PM Modi Mother Death: पंचतत्‍व में विलीन हुईं मां हीराबा, दिग्‍गजों ने अर्पित की मां हीराबेन को श्रध्‍दांजलि….

0
PM Modi Mother Death

PM Modi Mother Death: प्रधानमंत्री मोदी की मां हेराबेन ने आज सबेरे करीब 3:30 बजे अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्‍ताल में अतिम सांस ली। दरअसल, मंगलवार की शाम 100 वर्षीय मां हीराबेन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, तभी उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। मां हीराबा के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। मां के निधन के सूचना मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी भी गांधीनगर आवास पहुंच कर मां की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। मां को कंधा देते वक्‍त मोदी काफी भावुक हो गए थे। भाइयों के साथ मिलकर गांधीनगर के शमशान घाट में मां का अंतिम संस्‍कार करके सभी वहां से लौट चुके हैं।

मां के दुखद निधन के बाद विरोधी पार्टियों के दिग्‍गज नेताओं सहित सभी ने मां के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए उनको श्रध्‍दांजलि अर्पित की है….

PM ने ट्वीट में लिखा :

अपनी मां के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा कि, ” शानदार शताब्‍दी का ईश्‍वर चरणों में विराम….मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्‍वी की यात्रा, निष्‍काम कर्मयागी का प्रतीक और मूल्‍यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।”

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा :

देश की महामहिम राष्‍ट्रपति द्रौपति मुर्मू ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर दुख व्‍यकत करते हुए उनको शोक श्रध्‍दांजलि अर्पित की। उन्‍होंने ट्वीट में लिखा कि, ”प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘#मातृदेवोभव‘ की भावना और हीराबा के मूल्‍यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्‍यात्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!

राहुल गांधी ने दी श्रध्‍दांजलि :

भारत की सबसे पुरानी राजनैतिक पार्टी और भाजपा की विपक्षी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी मां के निधन पर दुख व्‍यकत किया है। उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा कि, ”प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्‍यंत दु:खद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्‍हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्‍यार व्‍यक्‍त करता हूं।”

मां के 100वें जन्‍मदिन पर मोदी ने लिखा ?

”मां, ये सिर्फ एक शब्‍द नहीं है। जीवन की ये वो भावना होती है जिसमें स्‍नेह, धैर्य, विश्‍वास, कितना कुछ समाया होता है। दुनिया का कोई भी कोना हो, कोई भी देश हो, हर संतान के मन में सबसे अनमोल स्‍नेह मां के लिए होता है। मां, सिर्फ हमारा शरीर नहीं गढ़ती बल्कि हमारा मन, हमारा व्‍यक्तित्‍व, हमारा आत्‍मविश्‍वास भी गढ़ती हे। मां अपनी संतान के लिए ऐसा करते हुए खुद को खपा देती है, खुद को भुला देती है।” आपको बता दें कि मोदी की मां हीराबेन को जन्‍म 18 जून सन् 1923 में और मृत्‍यु 30 दिसंबर 2022 को हुई।

मोदी परिवार ने दिया संदेश :

प्रधानमंत्री मोदी के परिवार ने मां की अंतिम विदाई के बाद एक संदेश जारी किया है। जिसमें उन्‍होंने कहा कि, हम इस कठिन समय में उनके लिए की गई प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्‍यवाद करते हैं। हमारा विनम्र निवेदन है‍ कि दिवंगत आत्‍मा को सभी अपने विचारों में रखें और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम और प्रतिबद्धताओं को जारी रखें। हीराबा को यही सच्‍ची श्रद्धांजलि होगी।

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *