खबरें

PM Modi : अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहे PM मोदी ने काफिले को रूकाकर एंबुलेंस को दिया रास्‍ता

0
PM Modi

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गृ‍ह राज्‍य गुजरात में एक एंबुलेंस को रास्‍ता देने के लिए अपना काफिला रूकवा दिया। आपको बता दें कि जब PM Modi  आज अहमदाबाद से गांधीनगर के लिए रवाना हो रहे थे। तो इस दौरान उनको एक एंबुलेंस दिखाई देता है, जिसको प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षा के कारण वहां पर रोका गया  था। एंबुलेंस को देखकर मोदी ने तत्‍काल ही अपने सुरक्षा कर्मियों को अपना काफिला रोक कर एंबुलेंस को निकलने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मोदी ने यह करके एक मिशाल कायम कर दी है। उन्‍होंने साबित कर दिया कि वे प्रधानमंत्री के साथ ही एक प्रधानसेवक भी हैं।

‘वंदे भारत’ और अहमाबाद मेट्रो का किया उद्घाटन:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के गांधीनगर से  मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन कर उसे हरी झंड़ी दिखाई है। उन्‍होंने ट्रेन में सवार होकर गांधीनगर से अहमदाबाद के कालूपुर स्‍टेशन तक का सफर भी तय किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अहमदाबाद और मुंबई के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन देश के दो बड़े शहरों के मध्‍य सफर को आरामदायक बनाएगी। साथ ही यह 8 घंटे के सफर को साढ़े 5 घंटे में ही तब्‍दील कर देगी। शताब्‍दी ट्रेन 6 घंटे में यह दूरी तय कर पाती है लेकिन वंदे भारत शताब्‍दी से भी कम समय मुबंई से अहमदाबाद पहुंचा देगी।

pm modi

इसके साथ ही मोदी ने कालूपुर स्‍टेशन पहुंचकर थलतेज-वस्‍त्रालय के बीच चलने वाली अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का भी उद्घाटन किया और सफर भी तय किया। इस दौरान उनके साथ मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल, सांसद सी आर पाटिल एवं किरीट सोलंकी भी मौजूद रहे।

गुजरात मेट्रो रेल निगम (GMRC) ने एक बयान में कहा कि 21 किलोमीटर लंबे इस थलतेज-वस्‍त्रालय गलियारे के मध्‍य 17 स्‍टेशन्स हैं। इस गलियारे में 4 स्‍टेशनों के साथ 6.6 किमी. का भूमिगत खंड भी है। प्रधानमंत्री मोदी ने 4 मार्च 2019 को परियोजना के पहले चरण के एक हिस्‍से का शुभारंभ किया था। इस हिस्‍से में वस्‍त्रालय से अपैरल पार्क के बीच 6.5 किमी. की दूरी को मेट्रो से जोड़ा गया था। इस परियोजना को 2014 में मंजूरी मिली दी गई थी।  GMRC ने कहा कि मेट्रो का किराया 5-15 रूपये के बीच रखा जायेगा।

वैश्विक व्‍यापार के अनुरूप नए शहरों के निर्माण में जुटे मोदी:

मेक इन इंडिया के तहत स्‍वदेशी तकनीकि से निर्मित ‘वंदे भारत एक्‍सप्रेस’ के साथ ही अहमदाबाद मेट्रो ट्रेन के पहले चरण के उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मोदी ने बताया कि देश में ऐसे नए शहरों का निर्माण किया जा रहा है जो वैश्विक व्‍यापार मांग के अनुरूप हों। नए शहरों के निर्माण के साथ ही पुराने शहरों में सुधार एवं उनके विस्‍तार पर ध्‍यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्‍होंने गांधीनगर और अहमदाबाद की तर्ज पर देश में जुड़वां नगर विकसित किए जाने पर जोर दिया है।  जुडवां नगरों के रूप में गांधीनगर और अहमदाबाद बेहतर उदाहरण हैं। ऐसे शहरों में न्‍यूयॉर्क-न्‍यू जर्सी की चर्चा अक्‍सर होती है, ऐसे में भारत कैसे पीछे रह सकता है।

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *