Parliament Winter Session 2022: आज Parliament Winter Session का 7वां कार्य दिवस है, जिसकी कार्यवाही शुरू हो चुकी है। दिसंबर को हुई भारत-चीन झड़प के मुद्दे को लेकर दोनों सदनों में आज फिर से हंगामा शुरू हो चुका है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने इसी मुद्दे को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। इसके अलावा आज दोपहर राज्यसभा में ग्लोबल बॉर्मिंग के गंभीर प्रभाव एवं इससे निपटने के लिए उपचारात्मक कदमों की आवश्यकता पर चर्चा कर विचार-विमर्श किए जाएंगे। इस मुद्दे को क्रमश: द्रमुक, कांग्रेस एवं भाकपा सांसद तिरूचि शिवा, प्रमोद तिवारी एवं पी. संतोष कुमार उठाएंगे। वहीं आज संसद में बिहार की जहरीली शराब पर मौत का मुद्दा भी गूंज रहा है।
क्या बोले नितिन गडकरी?
सड़क परिवहन एवं राजमंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में कहा- ”सरकार को जमीन देने में लोग खुश हैं, वे कहते हैं कि हमारी जमीन सड़क में लेलें। लोगों को सरकार 4 गुना अधिक कीमत दे रही है। लेकिन हर तरह की जमीनों के हिसाब से कीमत अलग होती है। लेकिन इसपर विवाद होते हैं और मामले अदालतों में पहुंच जाते हैं।”
खरगे ने केंद्र सरकार पर बोला हमला :
आपको बता दें, कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चीन से टकराव के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-”ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी सरकार की लाल आंख पर चीनी चश्मा लग गया है। क्या भारतीय संसद में चीन के विरूध्द बोलने की अनुमति नहीं है?”
ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी सरकार की “लाल आँख” पर चीनी चश्मा लग गया है।
क्या भारतीय संसद में चीन के विरूद्ध बोलने की अनुमति नहीं है ?
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 15, 2022
सदन में गूंजा बिहार शराब त्रासदी का मुद्दा :
संसद के शीतकालीन सत्र के 7वें दिन चीन से टकराव के मुद्दे पर दोनों सदनों में एक बार फिर हंगामा देखने को मिला। वहीं बिहार की जहरीली शराब से हुई दर्जनों मौतों का मामला भी राज्यसभा और लोकसभा के दोनों सदनों में गर्माया हुआ है। आपको बता दें कि बिहार शराब त्रासदी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
आपको बता दें कि चीन के साथ टकराव मुद्दे, बिहार शराब त्रासदी एवं अन्य मुद्दों को लेकर संसद में हंगामा जारी है। इसी हंगामें के चलते 40 मिनट की छोटी से अवधि के भीतर सदन को 3 बार स्थगित करना पड़ा। इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने मुद्दे उठाए। वहीं तेल की कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सांसद ने लोकसभा से वॉकआउट कर लिया।
Comments