खबरें

Parliament Winter Session 2022: ‘देश की बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था से जलते हैं कुछ लोग’, बोलीं वित्‍तमंत्री

0
Parliament Winter Session 2022

Parliament Winter Session 2022: 7 दिसंबर से शुरू Parliament Winter Session 2022 का आज 5वां दिन है। संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे से जारी है। केंद्र सरकार संसद के इस शीतकालीन सत्र के दौरान कम से कम 16 नए विधेयकों को पारित करने पर विचार कर रही है। समान नागरिकता संहिता तैयार करने के लिए एक पैनल बनाने का प्रयास करने वाला एक विवादास्‍पद प्राइवेट मेंबर बिल शुक्रवार को राज्‍यसभा में पेश किया गया। वहीं लोकसभा में भारत-चीन सीमा मुद्दे और कर्नाटक-महाराष्‍ट्र विवाद पर हंगामा भी देखा गया। क्‍योंकि विपक्ष ने सरकार से जवाब की मांग करते हुए निचले सदन में विरोध प्रदर्शन किया।

वित्‍तमंत्री सीतारमण ने क्‍या कहा ?

केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा के प्रश्‍नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद अनुमूला रेवंत रेड्डी के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ”भारतीय रूपया हर मुद्रा के मुकाबले मजबूत हुआ है। रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग किया है ताकि वह बाजार में हस्‍तक्षेत्र कर सके। और यह सुनिश्‍चत किया जा सके कि डॉलर और रूपये के बीच अधिक उतार-चढ़ाव न हो।

क्‍या सवाल पूंछा कांग्रेस सांसद रेड्डी ने?

दरअसल, कांग्रेस सांसद अनुमुला रेवंत रेड्डी ने प्रश्‍नकाल के दौरान एक प्रश्‍न पूंछा। उन्‍होंने कहा कि क्‍या सरकार ने इस तथ्‍य पर गौर किया है कि भारतीय मुद्रा दिन-प्रतिदिन लगातार कमजोर होती जा रही है और यह पहली बार अमेरिकी डॉलर 83 रूपये पर पहुंच गया है। इसी प्रश्‍न का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा, कि दुख की बात है कि संसद में ही बैठे कुछ लोग देश की बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था से जलते हैं। जहां भारत के विकास पर हम सभी को गर्व होना चाहिए, ऐसे में कुछ लोग इसे मजाक के रूप में लेते हैं। उन्‍होंने कहा, ”भारतीय रूपया हर मुद्रा के मुकाबले मजबूत हुआ है”।

सपा नेता डिंपल ने ली शपथ :

आपको बता दें कि मैनपुरी संसदीय सीट से निर्वाचित होने के पश्‍चात् सपा नेता डिंपल यादव ने लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली। आज इस शीतकालीन सत्र 5वें दिन YSRCP सांसद वी विजयसाई रेड्डी ने राज्‍यसभा में तत्‍काल ऋण ऐप द्वारा ब्‍लैकमेल और जबरन वसूली की बढ़ती घटनाओं पर शून्‍यकाल नोटिस दिया है। भाजपा संसदीय दल की बैठक राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में होगी, जिसमें कई वरिष्‍ठ नेता भाग लेंगे।

इसके अलावा आज Parliament Winter Session 2022 के 5वें दिन ऊर्जा संरक्षण अधिनियम 2001 में संसोधन करने के लिए राज्‍यसभा में पेश किया गया। जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा संविधान SC आदेश, 1950 और संविधान ST आदेश, 1967 में संशोधन करने के लिए लोकसभा में पारित विधेयक को राज्‍यसभा में पेश किया गया। राज्‍यसभा के सभापति ने भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला प्रमुख बनने पर उड़न परी पीटी उषा की सराहना की। वहीं आज विदेश मामलों संबंधाी समिति की 16वीं रिपोर्ट लोकसभा में पेश की गई।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *