Paatal Lok 2: आज की भागती-दौड़ती जिंदगी में OTT मनोरंजन एक ऐसा प्लेटफार्म बनकर उभरा है, जो कहीं भी कभी भी किसी को भी इंटरटेन कर सकता है। पिछले कुछ सालों में इस OTT Plateform पर ऐसी-ऐसी वेब सीरीज आई हैं, जिनको दर्शकों ने खूब सराहा है। इसी प्लेटफॉर्म पर 2020 में एक वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ आई थी। इस सीरीज के पहले सीजन ने लोगों को खूब मनोरंजन कराया था। तभी से ही दर्शक ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उन दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है। क्योंकि इसके दूसरे सीजन ‘Paatal Lok 2‘ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
फैंस को सीजन 2 का बेसब्री से है इंतजार
एक्शन, क्राइम और ड्रामा दिखाने वाली वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद लोग इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब ‘पाताल लोक 2’ को लेकर नया अपडेट जारी होने बाद उत्साहित नजर आ रहे हैं। दरअसल, वेब सीरीज के मुख्य अभिनेता जयदीप अहलावत ने एक मीडिया रिपोर्ट को दिए साक्षात्कार में सीरीज के शूटिंग शेड्यूल को लेकर खुलासा किया है। दूसरे सीजन की शूटिंग के बारे में यह बड़ी खबर सुनकर फैंस के चेहरों पर मुस्कुराहट दिखाई दे रही है।
मुख्य अभिनेता जयदीप ने कहा
वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में पुलिस मैन हाथीराम चौथरी का किरदार निभाने वाले जयदीप अहलावत ने हाल ही में दिए गए साक्षात्कार में बताया है कि नवंबर में इसके दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि ‘हम 10 दिन बाद शूटिंग शुरू करने वाले हैं’। अब ‘पाताल लोक 2’ सीजन शुरू होने जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि वे ‘पाताल लोक 2’ में भी अपने पुराने किरदार में नजर आने वाले हैं। वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के पहले सीजन में हाथीराम चौधरी का किरदार निभाने के लिए जयदीप ने 40 लाख रूपए फीस चार्ज की थी। इस बार जयदीप 20 करोड़ रूपये चार्ज करने वाले हैं।
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शूटिंग शेड्यूल के बारे में बताते हुए कहा, ‘ अभी चार, साढ़े चार महीने, पाताल लोक में एडि़यां रगडनी होंगी’। उन्होंने कहा कि मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा। गौरतलब है कि ‘पाताल लोक 2’ साल 2020 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ को अगला सीजन है। जिसमें जयदीप के साथ नीरज काबी, स्वास्तिका मुखर्जी, ईश्वक सिंह, गुल पनाग और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।
Comments