खबरें

OLA S1 Pro : एक बार फिर Ola इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का फ्रंट सस्‍पेंशन टूटा, डिलीवरी के 6 दिनों के अंदर ही..

0
OLA S1 Pro

OLA S1 Pro : क्‍या आपको आपको लगता है कि OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की समस्‍याएं खत्‍म हो गई हैं, तो रूकिए। हालिया घटना बताती है कि ओला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स में फिलहाल यह खतरा कम होता नहीं नजर आ रहा है। भले ही ओला कंपनी भारतीय बाजार में सबसे ज्‍यादा स्‍कूटर्स बेचने में कामयाब रही हो, परन्‍तु कई लोग इसके स्‍कूटर खरीदकर काफी दिक्‍कतों का सामना कर रहे हैं। हालिया ताजा खबर में मामला संजीव जैन का है, जिन्‍होंने हाल ही में ओला S1 Pro स्‍कूटर खरीदा था। उन्‍होंने बताया कि डिलीवरी के महज 6 दिनों के भीतर ही स्‍कूटर का फ्रंट फोर्क टूट गया। इससे पहले भी ओला स्‍कूटर की क्‍वालिटी से समझौते की खतरें आती रही है।

ओला ग्रुप में शेयर की टूटी स्‍कूटर की तस्‍वीरें

संजीव ने डैमेज हुए  ओला एस-1 प्रो की तस्‍वीरें ओला इलेक्ट्रिक पब्लिक ग्रुप के एक फेसबुक पोस्‍ट के साथ साझा की हैं। इन तस्‍वीरों में लाल रंग का ओला S1 Pro टूटे हुए फ्रंट सस्‍पेंशन के साथ नजर आ रहा है। उन्‍होंने बताया कि यह  घटना तब हुई जब उन्‍होंने अपनी कॉलोनी में स्‍कूटर चलाना शुरू किया।

यह पहली बार नहीं है जब ओला स्‍कूटर्स के गुणवत्‍ता से संबंधित मुद्दा ऑनलाइन उजागर किया गया है। इससे पहले भी ऐसी खबरें आई हैं। जहां गड्ढ़े अथवा ब्रेकर से टकराने के बाद ओला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का फ्रंट सस्‍पेंशन टूट गया है। कहने की आवश्‍यकता नहीं है कि यह राइडर्स के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है।

पहले भी: ओला स्‍कूटर्स की गुणवत्‍ता आलोचना

ओला इलेक्ट्रिक ग्रुप पर पहले भी अपने इलेक्ट्रिक स्‍कूटरों की गुणवत्‍ता को लेकर सवाल उठते आ रहे हैं। उन्‍हें पहले भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। लेकिन ओला कंपनी ने इन्‍हें कोई बड़ी खराबी नहीं माना है। उन्‍होंने कहा है कि ये गड़बडि़यां, सॉफ्टवेयर की खराबी थी। जिनमें से ज्‍यादातर को एक सॉफ्टवेयर अपडेट एवं MoveOS 2 के साथ सुलझा लिया गया है। इसके अलावा, पैनल गैप्‍स और रबर मैट अच्‍छी तरह से फिट नहीं होने के साथ निर्माण गुणवत्‍ता अभी भी सवालों के घेरे में है। क्‍योंकि S1और S1 Pro बाजार में काफी नए हैं। अभी तक यह भी पता नहीं लग पाया है कि भारतीय सड़कों पर रोजाना उपयोग होने के बाद ये कितनी टिक पाएंगी।

OLA S1 Pro

ओला इलेक्ट्रिक ग्रुप अब अपने इलेक्ट्रिक स्‍कूटरों के लिए MoveOS 3 को रोल आउट करने पर काम कर रहा है। जिसे इस साल दीपावली के मौके पर लॉन्‍च किया जाएगा। ओला ने अपडेट के साथ लॉन्‍च होने वाले फीचर्स के टीजर जारी करना शुरू कर दिया है। इसमें इक्‍सीलरेशन साउंड और शायद कोई पार्टी मोड फीचर हो सकता है। ओला एक अधिक किफायती इलेक्ट्रिक स्‍कूटर एवं एक्‍सेसरीज भी लॉन्‍च करने की तैयारी में है।

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *