खबरें

North-Koria VS South-Koria: उत्‍तर कोरिया की 10 मिसाइलों के जवाब में दक्षिण कोरिया ने दागी 3 मिसाइसलें, क्‍या ये जंग की दस्‍तक है?

0
North-Koria VS South-Koria

North-Koria VS South-Koria: उत्‍तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के आदेश पर बुधवार को सुबह बैलेस्टिक मिसाइल समेत कई तरह की 10 मिसाइलें फिर से दागी गई हैं। इसके बाद दक्षिण कोरिया की सेना यह दावा कर रही है कि एक बैलेस्टिक मिसाइल पहली बार हमारे समुद्री क्षेत्र के करीब गिरी। उत्‍तर कोरिया ने एक बार फिर दक्षिण कोरिया की ओर रूख करके बंपर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागीं है। जिसके चलते North-Koria VS South-Koria के बीच तनाव बढ़ गया है। दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति यून सुक योल ने भी सेना को तत्‍काल जवाब देने का निर्देश दिया है।

दक्षिण कोरिया ने भी जवाब में दागीं 3 मिसाइलें

कयास लगाए जा रहा है कि दोनों देशों के बीच युध्‍द की स्थिति बन सकती है। उत्‍तर कोरिया द्वारा 10 मिसाइलें दक्षिण कोरिया की तरफ रूख करके दागीं गई हैं। जिसके बाद दक्षिण कोरिया ने भी बुधवार की सुबह उत्‍तर कोरियाई मिसाइल परीक्षणों के जवाब में 3 मिसाइलें दागीं हैं। दक्षिण कोरिया की सेना का दावा है कि उत्‍तर कोरियाई मिसाइलों में से एक समुद्री सीमा के पास गिरी।

दशकों से चला आ रहा दोनों देशों के बीच विवाद

दक्षिण कोरिया की सेना ने उत्‍तर कोरिया के इस मिसाइल हमले को हाल के वर्षों का सबसे ज्‍यादा आक्रामक व उकसाने वाला करार दिया है। दोनों देशों North-Koria VS South-Koria के बीच समुद्री सीमाओं व अन्‍य बातों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। और एक बार फिर नॉर्थ कोरिया द्वारा एक बैलेस्टिक मिसाइल विवादित क्षेत्र में दागे जाने की खबर है।

संयुक्‍त चीफ ऑफ स्‍टाफ के निदेशक कांग शिन-चुल ने कहा कि उत्‍तर कोरियाई मिसाइल लांच बहुत असामान्‍य और अस्‍वीकार्य है। दोनों कोरियाई देशों के विभाजन के बाद यह पहली बार हुआ है, जब उत्‍तरी सीमा रेखा के दक्षिण में दक्षिण कोरियाई समुद्री क्षेत्र के करीब मिसाइल फेंकी गई है। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर कोरिया ने पूर्वी सागर की ओर कम दूरी वाली तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं।

राष्‍ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक होगी आयोजित

हाल के वर्षों में उत्‍तर कोरिया के इस प्रकार के रवैये को सबसे ज्‍यादा आक्रामक बताया जा रहा है। जिसे देखते हुए दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति यून सुक योल ने राष्‍ट्रीय सुरक्ष परिषद की बैठक बुलाई है। उन्‍होंने उल्‍लुंगडो द्वीप के लोगों से निकटतम बंकरों में जाने और सेना को तत्‍काल जवाब देने का आ‍देश जारी किया है। दक्षिण कोरिया के संयुक्‍त चीफ ऑफ स्‍टाफ ने भी यह स्‍पष्‍ट किया है कि उल्‍लुंगडो द्वीप पर हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई है। उन्‍होंने बताया कि राष्‍ट्रपति ने उत्‍तर कोरिया को तत्‍काल जवाब देने का निर्देश दिया है, इसलिए उन्‍होंने द्वीप के लोगों से अनुरोध किया है कि वे पास के ही बंकरों में चले जाएं।

जापान के PM भी करेंगे बैठक: जापान ने भी उत्‍तर कोरियाई बैलिस्टिक मिसाइलों के प्रक्षेपण की पुष्टि की है। इसके साथ ही उन्‍होंने अपने तटरक्षक बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने कहा है कि हम कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ते तनाव को देखते हुए जल्‍द ही सुरक्षा बैठक आयोजित करना चाहते हैं।

आखिर क्‍यों है उत्‍तर कोरिया नाराज ?

किम जोंग उन ने यह मिसाइल दक्षिण कोरिया और अमेरिका द्वारा किए जाने वाले अपने सबसे बड़े साझा हवाई अभ्‍यास के बीच किया है। इस युध्‍दाभ्‍यास को ‘विजिलेंट स्‍टॉर्म’ नाम दिया गया है। इस युध्‍दाभ्‍यास में दोनों देशों के सैकड़ों विमान शामिल होंगे। इस अभ्‍यास को लेकर उत्‍तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को एक भयानक अंजाम भोगने की चेतावनी दी है।

 

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *