Nora Fatehi : ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में 200 करोड़ की ठगी के चलते आज सुबह Nora Fatehi दिल्ली के प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहुंची थीं। जहां 5 घंटे की पूछतांछ के बाद अब नोरा घर के लिए रवाना हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोरा फतेही से आज 5 घंटे तक पूछताछ की गई है। आपको बता दें कि, एक्ट्रेस से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इससे पहले भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है। यह नोरा की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 5वीं बार पूछताछ हैं। इससे पहले 15 सिंतंबर को भी नोरा से इस मामले में पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की गई थी। हाल ही में सुकेश की मैनेजर ‘पिंकी ईरानी’ को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
यह ED की नोरा से 5वीं पूछताछ :
आपको बता दें कि, इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नोरा से पूछताछ की जा चुकी है। इससे पिछले पूछताछ में नोरा और पिंकी ईरानी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान दिल्ली पुलिस ने काफी सारी बातों को साफ कर दिया था। इस दौरान उनसे करीब 5 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई थी। नोरा से सुकेश और उसके द्वारा की गई ठगी के संबंध में पूंछे गए थे। इस मामले में हुई पूछताछ में नोरा ठग सुकेश चंद्रशेखर से मंहगें गिफ्ट लेने की बात स्वीकार कर चुकी हैं। हालांकि, नोरा का कहना था कि उसका सुकेश के आपराधिक कार्यों से कोई लेना-देना नहीं है।
#NoraFatehi reached the #ED office in Delhi. 200 crore fraud and the case is related to Sukesh Chandrasekhar. #Viralvideo pic.twitter.com/bjF8BbAnFZ
— Hazel Jason (@HazelJason2) December 2, 2022
जैकलीन से भी पूंछताछ :
आपको बता दें कि, इससे पहले इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज से भी पूछताछ हो चुकी है। जैकलीन से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने करीब 8 घंटै तक पूछताछ की थी। Special CP Crime रविंद्र यादव के मुताबिक, इस मामले में नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज का सुकेश चंद्रशेखर के साथ कोई कनेक्शन नहीं था। रिपोर्ट्स की माने तो नोरा ने अभी तक पूछताछ में दिल्ली पुलिस को पूरा सहयोग किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि, पूछताछ के दौरान Nora Fatehi का रूख सहयोगात्मक है।
कई अभिनेत्रियों हो चुकी है पूछताछ :
इस मामले में पहली FIR दिल्ली पुलिस ने दर्ज की थी। वहीं ED और दिल्ली पुलिस का आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भी इस मामले की जांच में जुटा हुआ है। इस मामले में कई अभिनेत्रियों से पूछताछ की जा चुकी हैं। जिनमें जैकलीन फर्नांडीज, श्रध्दा कपूर, शिल्पा के पति राजकुंद्रा, शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही शामिल हैं।
Comments