No Money for Terror Meet : प्रधानमंत्री मोदी ने आज यानि शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित ग्लोबल समिट ‘No Money for Terror’ का उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि ‘यह अद्भुत सम्मेलन भारत में हो रहा यह गर्व की बात है’। यह सम्मेलन दो दिवसीय है, जो 18और 19 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने ‘आतंकवाद के लिए काई धन नहीं’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा – जब तक आतंकवाद का खात्मा नहीं हो जाता, भारत चैन से नहीं बैठेगा। अपने संबोधन में मोदी ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान पर निशाना साधा और बोले की कुछ देश आतंकवाद को सपोर्ट स्पॉन्सर और सपोर्ट करते हैं। हालांकि पाकिस्तान इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहा है।
क्या है No Money for Terror सम्मेलन ?
यह सम्मेलन Egmont Group द्वारा आयोजित किया जाता है। यह एग्मोंट ग्रुप 164 देशों की वित्तीय खुफिया इकाइयों का समूह है। साल 2018 में इस सम्मेलन का प्रथम आयोजन पेरिस में किया गया था। यह समूह मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण से निपटने के लिए विशेषज्ञता एवं वित्तीय खुफिया जानकारी के सुरक्षित आदान-प्रदान के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है। इसका मुख्य उद्देश्य आतंकवाद को वित्तीय पोषण प्रदान करने वाले देशों की पहचान कर उनको वैश्विक स्तर पर दण्डित करना है।
- प्रथम सम्मेलन (2018) में – पेरिस
- दूसरा सम्मेलन (2019) में – मेलबर्न
- तीसरा सम्मेलन (2022) में – भारत
कौन सी बड़ी बात बोल गए मोदी ?
यह ‘No Money for Terror’ सम्मेलन का तीसरा संस्करण है। जिसको संबोधित करते हुए मोदी, ने यह बड़ी बात कह डाली। उन्होंने कहा- आतंकवाद दशकों से हमोरे देश को चोट पहुंचाने की नाकाम कोशिश करता रहा है। लेकिन हमने बड़ी बहादुरी से इसके खिलाफ लड़ाईयां लड़ी हैं। उन्होंने कहा अब आतंकवाद के खात्में का समय आ गया है। प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद की मदद करने वाले देशों को चेताते हुए कहा – हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक आतंकवाद का खात्मा नहीं हो जाता।
उन्होंने कहा, आतंकवाद का सबसे ज्यादा प्रभाव गरीबों और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है। चाहे वह पर्यटन हो अथवा व्यापार का क्षेत्र हो। कोई भी उस इलाके में जाना पसंद नहीं करता जहां लगातार आतंकवादी घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे में उन क्षेत्रों का विकास नहीं हो पाता, यहां तक कि उनकी रोजी-रोटी भी छिन रही है। यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हम आतंकवाद के वित्तपोषण की जड़ पर प्रहार करें।
इशारों में पाकिस्तान को चेताया :
PM मोदी ने कहा- आतंकवाद मानवता, स्वतंत्रता और सभ्यता पर हमला है, जो किसी भी देश की सीमा पहचानता। बोले- यदि आतंकवाद को हराना है तो हमें एकजुटता और शून्य-सहनशीलता का दृष्टिकोण अपनाना होगा। उन्होंने कहा, यह सभी जानते हैं कि आतंकवादी संगठनों को कई स्त्रोंतों से धन प्राप्त होता है। इसका एक स्त्रोत किसी एक देश का समर्थन भी है। कुछ देश अपनी विदेश नीतियों की आड में राजनीतिक, वैचारिक और वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा, आतंकी फंडिंग के स्त्रोंतों में से यह भी एक संगठित अपराध है। उन्हें अलग-थलग करके नहीं देखा जाना चाहिए। आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों के अक्सर आतंकी संगठनों से गहरे संबंध होते हैं।
NIA चीफ ने की मोदी की तारीफ :
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, बाते 8 वर्षों में आतंकवादी गतिविधियां काफी कम हुई हैं। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ कार्य करने वाली केंद्र सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति की भी सराहना की और कहा कि इससे देश के सुरक्षा परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। तीसरे मंत्री स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिनकर गुप्ता ने कहा, मेरे लिए प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करना एक सम्मान की बात है। उन्होंने आगे कहा – आतंकी फंडिंग के लिए Social Media Plateform का इस्तेमाल किया जा रहा है, भारत के पास इसका पुख्ता सबूत हैं।
Comments