blog

National Youth Day 2023: PM मोदी ने हुबली में किया युवा महोत्‍सव का उद्धाटन…

0
National Youth Day 2023 4

National Youth Day 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘स्‍वामी विवेकानंद जयंती‘ के अवसर पर कर्नाटक के हुबली पहुंचकर ‘राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव‘ का उद्धाटन किया। इससे पहले मोदी ने रोड़ शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्‍वीकार किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा था कि यह महोत्‍सव देश के सभी हिस्‍सों की विविध संस्‍कृतियों को एक मंच प्रदान करता है। यह प्रतिभागियों को एक भारत, श्रेष्‍ठ भारत की भावना में बांधता है। इस वर्ष कर्नाटक के हुबली में 12 से 16 जनवरी तक ‘National Youth Day 2023‘ का भव्‍य आयोजन किया जा रहा है। जिसका विषय ‘विकसित युवा, विकसित भारत’ है। 

राष्‍ट्रीय युवा दिवस 2023 की थीम ?

राष्‍ट्रीय युवा दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष हमारे प्रतिभाशाली युवाओं को राष्‍ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के साथ-साथ राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर भारतीय संस्‍कृति का विश्‍व बंधुत्‍व का संदेश प्रदान करने के लिए किया जाता है। इस दिवस मुख्‍यत: देश के युवाओं के लिए मनाया जाता है। यह दिन युवाओं को स्‍वामी विवेकानंद के विचारों और दर्शन को अपनाने के लिए प्रोत्‍साहित करता है। यह भारत का 26वां ‘राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव‘ कार्यक्रम है।इस वर्ष ‘राष्‍ट्रीय युवा दिवस 2023’ की थीम- ‘विकसित युवा, विकसित भारत‘ रखी गई है। 

पहली बार कब मनाया गया ?

भारत सरकार ने साल 1984 में ‘स्‍वामी विवेकानंद जयंती को राष्‍ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने का निश्चय किया। इसके बाद 1985 से प्रतिवर्ष देश 12 जनवरी को राष्‍ट्रीय युवा दिवस मना रहा है। स्‍वामी विवेकानंद के विचार, उनके भाषण, उनकी शिक्षाएं और उद्धरण हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा का स्‍त्रोत रहे हैं। प्रतिवर्ष ‘राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव’ की एक विशेष थीम बनाई जाती है। 

युवा शिखर सम्‍मेलन का होगा आयोजन :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महोत्‍सव के दौरान ‘युवा शिखर सम्‍मेलन‘ का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें जी-20 के अलावा उद्योग, काम और नवाचार के भविष्‍य, जलवायु परिवर्तन और आपदा-जोखिम में कमी, 21वीं सदी के कौशल, लोकतंत्र और शासन में साझा भविष्‍य एवं स्‍वास्‍थ्‍य तथा कल्‍याण जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस युवा शिखर सम्‍मेलन में 60 से अधिक प्रख्‍यात विशेषज्ञ हिस्‍सा लेंगे। इसके तहत कई प्रतिस्‍पर्धी और गैर-प्रतिस्‍पर्धी कार्यक्रमों का आयो‍जन भी किया जाएगा।

 आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड़ शो के दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक देखने मिली। जब मोदी रोड़ शो कर रहे थे, उस दौरान एक शख्‍स अचानक उनके वाहन के नजदीक पहुंच गया और उन्‍हें माला पहनाने की कोशिश करने लगा। हालांकि सतर्कता बरतते हुए प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात जवान उस शख्‍स को खींचकर किनारे ले गए। इस मामले पर हुबली के पुलिस कमिश्‍नर ने सुरक्षा में सेंधमारी से इनकार किया है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई। उनके रोड शो के दौरान पूर्ण सतर्कता बरती गई। 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *