Mutual Fund SIP: आज के आधुनिक युग में हर कोई आर्थिक रूप से स्वतंत्र जीवन जीना चाहता है। हालांकि, फाइनेंशियल फ्रीडम पाना कोई आसान नहीं है। आर्थिक स्वतंत्रता पाने के लिए आपको बेहद समझदारी और योजनाबध्द ढ़ंग से Mutual Fund SIP अथवा किसी भी स्कीम में निवेश करने की जरूरत होती है। आज के दौर में ज्यादातर लोग छोटी बचत योजनाओं अथवा बैंक की Fix Diposite स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं। गौरतलब बात है कि निवेश के इन क्षेत्रों में बाजार जोखिमों का खतरा न के बराबर होता है। हांलाकि, यहां से भारी-भरकम रिटर्न भी नहीं मिलता है।
ऐसे में आपको अपने पैसों को किसी ऐसी स्कीम में इन्वेस्ट करना चाहिए, जहां पर शानदार रिटर्न मिल सके। आइए विस्तार से जानें…
Mutual Fund SIP अच्छा चुनाव :
यदि आप भी भविष्य में आर्थिक रूप से स्वतंत्र जीवन जीने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतर चुनाव होगा। क्योंकि बीते सालों में कई Mutual Fund स्कीम्स ने शानदार रिटर्न दिया है। इसके लिए आपको सबसे पहले एक बेहतरीन ‘म्युचुअल फंड स्कीम‘ का चुनाव करना होगा। चुनाव करने के बाद आपको उसमें हर महीने पूरे 30 सालों तक 7,000 रूपये का निवेश करना होगा।
25.2 लाख पर 4.7 करोड़ का रिटर्न :
निवेश अवधि के दौरान आपको 7,000 प्रति माह के हिसाब से 30 सालों तक निवेश करना होगा। ऐसे में आपका कुल निवेश 25,20,000/- रूपये (25.2 लाख) होगा। वहीं आपके निवेश पर कुल 4.9 करोड़ रूपये की वेल्थ गेन होगी। मैच्योरिटी के समय मिलने वाले बेहतरीन रिटर्न के पैसों से आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र जीवन जी सकेंगे। आपको किसी दूसरे व्यक्ति के ऊपर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी।
15% का अनुमानित रिटर्न :
निवेश अवधि के दौरान आपको इस बात की उम्मीद करनी होगी कि आपके ‘Mutual Fund Scheme‘ निवेश पर हर साल 15 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता रहे। इस स्थिति में आप आसानी से मैच्योरिटी के समय 4.9 करोड़ रूपये इकट्ठा कर सकते हैं। इसमें बाजार जोखिम का खतरा काफी कम होता है, परन्तु यह बाजार के के व्यवहार द्वारा तय होता है।
अस्वीकरण: Mutual Fund SIP में निवेश किए गए पैसे बाजार जोखिमों के अधीन आते हैं। इसमें स्कीम में निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें। यदि आप बिना जानकारी के Mutual Fund Scheme में निवेश करते हैं। इस स्थिति में आपको बड़े घाटे का सामना भी करना पड़ सकता है। क्योंकि म्यूचुअल फंड में किए गए निवेश पर मिलने वाला रिटर्न बाजार के व्यवहार द्वारा तय होता है।
Comments