खबरें

MP Road Accident: बैतूल में भीषण हादसा, बस-कार की भिडंत में 2 बच्‍चों समेत 11 मजदूरों की मौत..

0
MP Road Accident

MP Road Accident: मध्‍यप्रदेश के बैतूल में गुरूवार देर रात बस-कार के भीषण हादसे में 11 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल है। दरअसल, बैतूल जिले के झल्‍लार में थाने के पास रात करीब 2 बजे एक टवेरा कार की टक्‍कर एक खाली बस से हो गई। हादसे में 2 बच्‍चोंं सहित 11 मजदूरों की Spot पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों के शव झल्‍लार प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र भेजे गए, जिसमें 5 पुरूष एवं 4 महिलाओं सहित 2 बच्‍चे शामिल हैं। बैतूल SP सिमला प्रसाद ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि सभी मृतक इसी गांव की रहने वाले थे।

जिला SP सिमला प्रसाद ने दी जानकारी – 

जिला पुलिस अध्‍यक्ष सिमला प्रसाद ने जानकारी दी है कि सभी मृ‍तक इसी झल्‍लार गांव के थे। जो अमरावती के एक गांव से मजदूरी करके अपने गांव झल्‍लार लौट रहे थे। ये मजदूर 20 दिन पहले किसी दूसरे गांव मजदूरी करने गए थे। सभी मजदूर गुरूवार को रात करीब 9 बजे अमरावती से झल्‍लार के लिए रवाना हुए थे।उसके बाद झल्‍लार पहुंचने से 1 किलो मीटर ही चालक की झपकी लगी और कार सीधे बस जा टकराई। हासदा काफी भयावह था, कार के तो परखच्‍चे उड़ गए हैं।

कार को काटकर निकाले गए शव :

घटना की तस्‍वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण था। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार को काटकर शवों को निकाला गया। हादसे की जानकारी मिलते ही SP समेत सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र भेजा गया। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। कलेक्‍टर और SP ने पीडित परिवारों को शासन के नियमानुसार सहायता राशि देने की बात कही है।

PM नरेंद्र मोदी ने जताया शोक:

बैतूल में हुई हृदयविदारक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संवेदनाएं व्‍यक्‍त की हैं। उन्‍होंने सभी मृतकों के परिजनों को राष्‍ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रूपये की अनुग्रह राशि एवं घायलों के परिजनों को 50 हजार रूपये की सहायता राशि देने की बात कही है।

CM शिवराज सिं‍ह ने जताया शोक:

मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बैतूल हादसे पर शोक संवेदनाएं व्‍यक्‍त की हैं। म.प्र. सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये की सहायता राशि और घायलों के लिए 10 हजार रूपये स‍हायता राशि देने की घोषणा की है। म. प्र. के पूर्व CM कमलनाथ ने भी हादसे पर शोक संवेदनाएं व्‍यक्‍त की हैं।

इस MP Road Accident से ठीक 2 दिन पहले मुरैना में भी दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। जिसमें डंपर और बोलेरो की टक्‍कर हुई थी और 5 लोगों की मौत हुई थी।

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *