खबरें

MP News: मध्‍यप्रदेश में खुला NIA का पहला थाना, अधिसूचना जारी…

0
MP News

MP News: मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का पहला थाना खोला गया है। प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में औपचारिक रूप से अधिसूचना जारी कर दी है। अब NIA और मध्‍यप्रदेश पुलिस की बेहतर तालमेल से राज्‍य की गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही संपूर्ण राज्‍य की आतंकी  गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी।इस पुलिस थाने का नाम ‘राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी पुलिस थाना’ रखा गया है, जिसका कार्यक्षेत्र संपूर्ण मध्‍यप्रदेश रहेगा। इस Police Station का पता- तीसरी मंजिल, ओल्‍ड क्राइम इंवेस्टिगेशन विभाग बिल्डि़ग जहांगीराबाद, भोपाल है।

कहां है इसका स्‍थाई पता ?

प्रदेश सरकार ने कहा हैकि, इस पुलिस थाने का नाम राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण अर्थात् राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी पुलिस थाना होगा।  फिलहाल इसका अस्‍थाई पता‍- भोपाल के जहांगीराबाद स्थित ओल्‍ड क्राइम इन्‍वेस्टिगेशन विभाग की तीसरी मंजिल में होगा। यह प्रदेश में NIA का पहला थाना है, जो केंद्र सरकार के गृहमंत्रालय के अधीन होगा। इसमें पदों की नियुक्ति संबंधी सभी कार्य दिल्‍ली से ही होंगे। वर्तमान में यह थाना अपने अस्‍थाई पते से कार्य करेगी। राज्‍य सरकार की ओर से जब जमीन मिलेगी, तब इसके स्‍थाई पते का निर्माण कराया जायेगा।

देश में NIA की कुल कितनी ब्रांच हैं ?

गौरतलब है कि, भोपाल में 13 मार्च 2022 को जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्‍लादेश (JMB) के कुछ आतंकी गुर्गे पकड़े गए थे। इसके बाद रतलाम में सूफा के आतंकी विस्‍फोटक के साथ गिरफ्त में आए थे। इसलिए मध्‍यप्रदेश में आतंकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने की आवश्‍यकता के चलते भोपाल में NIA का स्‍थाई ठिकाना बनाया गया है। आपको बता दें कि, देश में अब तक NIA की कुल 12 ब्रांचें हैं।यह NIA की 13वीं ब्रांच है, जो मप्र के भोपाल में खोली गई है।

MP में ट्रांसफर होंगे अन्‍य राज्‍यों के मामले :

अभी तक मध्‍यप्रदेश में NIA का कोई पुलिस थाना नहीं था। इस वहज से मप्र के मामले भी जांच हेतु बाहर भेजे जाते थे। अब वह सभी केस मध्‍यप्रदेश की इसी ब्रांच में शामिल होंगे, जिनपर आवश्‍यक कार्यवाही की जाएगी। इस थाने में DSP लेवल के अधिकारियों के साथ ही TI अफसर भी होंगे। नए थाने की अधिसूचना के साथ ही प्रदेश में टेरर फंडिंग समेत अन्‍य मामलों की भी FIR दर्ज  की जा सकेगी। अब तक थाना नहीं होने की वजह से इस तरह के मामलों की शिकायतें अन्‍य राज्‍यों में दर्ज करवानी पड़ती थीं।

प्रदेश में अब तक NIA का पुलिस थाना न होने के कारण NIA को महत्‍वपूर्ण मामलों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब NIA और मध्‍यप्रदेश पुलिस के साथ तालमेल बेहतर होने से आसानी होगी। प्रदेश की राजधानी में ही NIA का थाना होने से वरिष्‍ठ अफसरों से संपर्क करना और तालमेल में आ रही दिक्‍कतों को दूर करना आसान हो जाएगा।

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *