मनोरंजन

Movie Release This Week: इस हफ्ते रिलीज होंगी 25 फिल्‍में, क्‍या फिल्‍म ‘फोन भूत’ को टक्‍कर दे पाएंगी ‘डबल एक्‍सएल’ और ‘मिली’..

0
Movie Release This Week

Movie Release This Week: बीते माह अक्‍टूबर के आखिरी हफ्ते रिलीज हुई फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा पाने में असफल रहीं। दर्शकों को इन फिल्‍मों की न तो कहानी पसंद आई और न ही इनकी  स्‍टार कास्‍ट की अदाकारी। अक्‍टूबर के लास्‍ट वीक में रिलीज हुई अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ और अक्षय कुमार की ‘रामसेतु’ दोनों ही फिल्‍मों का एक हफ्ता पूरा होने वाला है। लेकिन दोनों ही फिल्‍मों के अच्‍छे आसार नजर नहीं आ रहे है। जहां पहले से ही ये फिल्‍ल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर घिसट रही हैं, वहीं इन फिल्‍मों को टक्‍कर देने के लिए एक साथ कई फिल्‍में नवंबर के पहले सप्‍ताह में ही रिलीज होने वाली हैं। आइए जानते हैं पूरी लिस्‍ट..

हिंदी फिल्‍मों में होगी जबरदस्‍त टक्‍कर

इस सप्‍ताह 4 नवंबर को सिनेमाघरों में हिंदी की एक-दो नहीं बल्कि पूरी 7 फिल्‍में रिलीज होने वाली हैं। जिसमें से 2 फिल्‍में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारओं की अदायगी से सुसज्जित हैं। पहली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिध्‍दांत चतुर्वेदी की हॉरर कॉमेडी फिल्‍म ‘फोन भूत’ है। दूसरी समाज को आइना दिखाने के लिए सोनाक्षी सिन्‍हा और हुमा कुरैशी की फिल्‍म ‘डबल एक्‍सएल’ है। इनके साथ ही 4 नवंबर को रिलीज होने वाली अन्‍य फिल्‍में जाहन्‍वी कपूर की फिल्‍म ‘मिली’, धूप-छॉव, कुत्‍ते और ‘रामराज्‍य’ हैं।

 

तमिल-3 और तेलुगू भाषी – 6 फिल्‍में

इस सप्‍ताह 4 नवंबर को तमिल भाषा में  3 फिल्‍में रिलीज होने वाली हैं। सिनेमाघरों में दस्‍तक देने वाली इन 3 फिल्‍मों में फिल्‍म ‘बनास’ के साथ ही ‘निथम ओरू वानामी’ और ‘लव टुडे’ का नाम शामिल है।

 

इस हफ्ते 4 नवंबर को रिलीज होने वाली तेलुगू भाषी फिल्‍मों में बनारस के अलावा 6 अन्‍य बड़ी फिल्‍में भी रिलीज होने  जा रही हैं। जिसमें ‘उर्वसिवो रक्षासिवो’, ‘सराधि’, ‘मिस्‍टर तारक’, ‘लाइक, शेयर एंड सब्‍सक्राइब’, ‘अकाश्‍म’ और जेट्टी जैसे नाम शामिल हैं। इस वजह से तेलुगू सिनेमा के लिए यह सप्‍ताह काफी खास होने वाला है।

कन्‍नड़-2 और मलयालम भाषी-4 फिल्‍में

इसी हफ्ते कन्‍नड़ की भी 2 फिल्‍में सिनेमाघरों पर दस्‍तक देने वाली हैं। जिसमें रोमांटिक फिल्‍म ‘बनारस’ और दूसरी ‘कांबलीहुला’ फिल्‍में शामिल हैं। ये फिल्‍में भी 4 नवंबर को ही रिलीज होने वाली हैं।

इस 4 नवंबर  को मलयालम सिनेमाघरों में एक साथ 4 फिल्‍में धमाल मचाने वाली हैं। मलयालम में रिलीज होने वाली ये 4 फिल्‍में ‘बनारस’, ‘सैटरडे नाइट’, ‘एलम सेट्टनु’ और ‘कुमैन’ हैं।

मराठी-5 व पंजाबी फिल्‍में

यह सप्‍ताह मराठी सिनेमाघरों के लिए भी काफी महत्‍वपूर्ण रहने वाला है। क्‍योंकि इस 4 नवंबर को 5 मराठी फिल्‍में रिलीज होने वाली हैं। जिसमें ‘मन कस्‍तुरी रे’, ’36 गुण’, ‘पल्‍याड’, ‘प्रेम प्रथा धुशान’ और ‘प्रेम महणजे काय असंत’ जैसी फिल्‍में शामिल हैं।

पंजाबी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लिए भी यह हफ्ता काफी खास रहने वाला है। क्‍योंकि पंजाबी सिनेमाघरों में Movie Release This Week – रोमांटिक कॉमेडी फिल्‍म ‘ओए मखना’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म की मुख्‍य भूमिका में एमी विर्क रहने वाले हैं।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *