खबरें

Moonwalker: चांंद पर कदम रखने वाले दूसरे व्‍यक्ति ‘बज एल्ड्रिन’ ने अपने 93वें जन्‍मदिन पर की शादी…

0
Moonwalker

 Moonwalker: नील आर्मस्‍ट्रांग के साथ चांद पर कदम रखने वाले दूसरे इंसान  ‘Moonwalker‘ बज एल्ड्रिन ने अपने 93वें जन्‍मदिन पर अपनी लंबे समय के प्‍यार से शादी कर ली। बज एल्ड्रिन 1969 के ‘अपोलो-11 मिशन’ के तहत चंद्रमा पर कदम रखने वाले 3 अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं। उन्‍होंने आज, शनिवार को ट्विटर पर अपनी पत्‍नी डॉ. एंका फौर (63 वर्ष) के साथ कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्‍होनें लिखा कि वे कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में एक छोटे से समारोह में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि, वे इस रिश्‍ते के लिए बेहद उत्‍साहित हैं। 

एल्ड्रिन ने ट्वीट कर दी जानकारी :

 Moonwalker बज एल्ड्रिन ने लिखा, ”मेरे 93वें जन्‍मदिवस के दिन मुझे लिविंग लेजेंड्स ऑफ एविएशन द्वारा भी सम्‍मानित किया जाएगा। इस मौके पर मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे लंबे समय के प्‍यार डॉ. एंका फौर और मैं शादी के बंधन में बंध गए हैं। हम लॉस एंजेलिस में एक छोटे से निजी समारोह में पवित्र विवााद में शामिल हुए थे। और हम भागे हुए किशोरों की तरह उत्‍साहित हैं।’’ 

यूजर्स ने लिखा- ‘आपको चांद पर होना चाहिए’ :

एल्ड्रिन की साझा की गई पोस्‍ट को 22,000 से ज्‍यादा लाइक्‍स और 1,8 मिलियन से अधिक व्‍यूज हो चुके हैं। जहां कई यूजर्स उनकी जिंदा‍दिली के फैन होकर कपल को बधाई दे रहे हैं, तो कई अतरंगी मिजाज में बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कपल को बधाई दी और लिखा, ”आपको चांद पर हेाना चाहिए!”। एक यूजर लिखता, ‘जन्‍मदिन मुबारक हो बज और शादी की बधाई! मैं आपके लिए रोमांचित हूं! हमेशा की तरह, आपने इसे स्‍टाइल में किया’।

दूसरे ने लिखा कि वाह! बधाई हो कर्नल एल्ड्रिन! जीवन 93 से शुरू होता है! शुभकामनाएं। तीसरे यूजन ने लिखा, ”बधाई हो नौजवान एक बार फिर चांद पर ” वहीं एक चौथा यूजर लिखता है कि, ”माई मैन। चंद्रमा पर उतरना डॉ. फौर के उतरने के बाद दूसरे स्‍थान पर आता है। आप दोनों के लिए बहुत खुशी”। 

मिशन ‘अपोलो -11’ के अकेले जीवित सदस्‍य हैं एल्ड्रिन :

साल 1969 में ‘अपोलो-11 मिशन‘ के 3 सदस्‍यीय चालक दल के एकमात्र जीवित सदस्‍य हैं बज एल्ड्रिन। चंद्रमा की सतह पर कदम रखने वाले पहले इंसान नील आर्मस्‍ट्रांग हैं। इनके 19 मिनिट बाद चंद्रमा की सतह पर कदम रखने वाले दूसरे व्‍यक्ति ‘बज एल्ड्रिन’ हैं। पूर्व अंतरिक्ष यात्री बज एल्ड्रिन साल 1971 में नासा से सेवानिवृत्‍त हए थे। उन्‍होंने 1998 में चालक दल के अंतरिक्ष अन्‍वेषण के विस्‍तर को बढ़ावा देने के लिए एक गैर-काभकारी संगठन ‘शेयरस्‍पेस फाउण्‍डेशन‘ की स्‍थापना की थी। आपको बता दें कि बज एल्ड्रिन 3 बार विवाह कर चुके है और तीनों बार इनका तलाक हो गया था। 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *