खबरें

Mirzapur Season 3: क्‍या ठीक हो गया ‘गुड्डू भैय्या’ का पैर? ‘मिर्जापुर सीजन 3’ के सेट से लीक हुई अली फजल की तस्‍वीरें

0
Mirzapur Season 3

Mirzapur Season 3:   Amazon prime  की मोस्‍ट पॉपुलर हिंदी वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का प्रत्‍येक सीजन काफी सुर्खियों में रहा है। अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का भी बेसब्री से इंतजार है, जोकि बहुत जल्‍द आने वाला है। इसके दूसरे सीजन में दिखाया गया था कि कैसे ‘गुड्डू भैय्या’ ने कालीन भैया को धूल चटा कर अपना बदला लिया था। तो वहीं अब इसके तीसरे सीजन की तैयारी भी काफी जोर-शोर से चल रही है। जिसकी कुछ तस्‍वीरें ‘Mirzapur Season 3’ के सेट से वायरल हो गई हैं।  इन तस्‍वीरों में गुड्डू भैया का लुक काफी बदल गया है। गुड्डू भैया का नया लुक देख दर्शक काफी उत्‍साहित नजर आ रहे हैं।

कैसा है ‘Mirzapur Season 3’ में गुड्डू भैया का लुक ?

‘मिर्जापुर’ के सेट से वायरल हुई इन तस्‍वीरों में गुड्डू भैया यानि अली फजल का नया लुक धांसू दिख रहा है, जिसमें उन्‍होंने ब्राउन कलर का कुर्ता और जींस पहन रखी है। तस्‍वीरों में वो एक बार फिर से अपने दोनों पैरों पर खड़े नजर आ रहे हैं। उनको बिना बैशाखी के देख फैंस काफी उत्‍साहित दिख रहे हैं।

पिछले सीजन में गुड्डू भैया को गोली लग जाने के कारण, उन्‍हें ज्‍यादातर बैशाखी के सहारे ही देखा गया था। प्रशंसक उन्‍हें बिना किसी सहारे एक बार फिर अपने पैरों पर खड़ा  देख काफी खुश नजर आ रहे हैं।

हॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं अली फजल :

‘मिर्जापुर’ फेम गुड्डू भैया उर्फ अली फजल की बात करें तो उन्‍होंने कई फिल्‍मों में काम किया है। लेकिन उन्‍हें सही मायने में असल पहचान ‘मिर्जापुर’ सीरीज में ‘गुड्डू भैया’ के किरदार से मिली है। इस किरदार ने अली फजल को एक नई और बेहद लोकप्रिय पहचान दिलाई है।

इसके अलावा अली फजल बॉलीवुड की कई फिल्‍मों  जैसे- ‘थ्री इडियट’ और ‘हैप्‍पी भाग जाएगी’ इत्‍यादि में काम करने के साथ ही  हॉलीवुड की भी कई फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं। उन्‍होंने ‘फ्यूरियस 7’ और ‘विक्‍टोरिया एंड अब्‍दुल’ जैसी फिल्‍मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। हालांकि उनको बड़े पर्दे पर ज्‍यादा कामयाबी नहीं मिल सकी। इसके बाद उन्‍होंने डिजिटल की तरफ रूख किया और यहीं से उनकी किस्‍मत पलट गई। मिर्जापुर सीरीज में उनके काम को काफी सराहा गया है। मौजूदा समय में ‘गुड्डू भैया’ के किरदार से देश भर में उनकी लोकप्रियता जबरदस्‍त है।

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *