खबरें

Meta Fined: यूरोप ने Meta पर लगाया 48 करोड़ का जर्माना, WhatsApp डाटा प्रोटेक्‍शन उल्‍लंघन का मामला

0
Meta Fined

Meta Fined: सोशल मीडिया की दिग्‍गज कंपनी Meta पर अपने इंस्‍टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp के साथ  यूरोपीय डाटा प्रोटेक्‍शन उल्‍लंघन के मामले में कार्रवाई की गई है। Meta पर आयरलैंड के रेगुलेटर ने गुरूवार को अतिरिक्‍त 5.5 मिलियन यूरो/ लगभग 48 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है। आपको बता दें कि, इससे 2 हफ्ते पहले ही Meta के इंस्‍टाग्राम और फेसबुक के लिए यूरोपीय संघ ने इन्‍हीं नियमों की प्रोटेक्‍शन के उल्‍लंघन करने के चलते 390 मिलियन यूरो (करीब 3,429 करोड़) रूपये का जुर्माना लगाया था। इसके लिए Meta को नियमों का अनुपालन करने के लिए 6 माह का समय दिया गया था। 

Meta Fined पर मेटा की प्रतिक्रिया?

व्‍हाट्सएप के एक प्रवक्‍ता ने कहा कि, ”हम जो भी सर्विस देते हैं उसमें तकनीकी और कानूनी दोनों तरह से नियमों का अनुपालन किया जाता है। हम फैसले से असहमत हैं और हम आगे इसकी अपील करेंगे।” आपको बता दें कि Meta पर उसी नियम के तहत कार्रवाई की गई है, जिनको लेकर 2 हफ्ते पहले मेटा पर रेगुलेशंस का उल्‍लंघन के आरोप लगाए गए थे।

 Meta को मिला था 6 माह का समय:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयरिश डाटा प्रोटेक्‍शन कमीशन (DPC) ने अपने नए फैसले में मेटा को पारदर्शिता के संबंध में अपने नियमों एवं दायित्‍वों का उल्‍लंघन करते पाया है। इसके साथ ही Meta पर गलत कानूनी आधार पर और सेवाओं के नाम पर लोगों के व्‍यक्तिगत डाटा का निजी इस्‍तेमाल करने का भी आरोप है। DPC ने कहा कि मेटा को अनुपालन करने के लिए 6 माह का समय दिया गया है। आपको बता दें कि, यह जुर्माना मेटा पर आयरिश रेगुलेटर द्वारा लगाया गाय है क्‍योंकि अन्‍य अमेरिकी टेक फर्मों  के साथ मेटा का भी डबलिन में यूरोपीय हेडक्‍वाटर है। गुरूवार को अपने जवाब में मेटा ने कहा कि वह DPC के फैसले का विरोध करता है। इसके अलावा वह इसे पलटने की कोशि करेगा।  

यूरोप-संघ के निशाने पर Meta:

हाल ही में यूरोपीय संघ ने सोशल मीडिया कंपनी Meta पर प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है। यूरोपीय संघ का कहना है कि Meta ने सोशल मीडिया मंच Facebook का परिचालन करने के लिए अपनी प्रमुख स्थिति का दुरुपयोग करके ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापन कारोबार में प्रतिस्पर्धा-रोधी प्रोटेक्‍शन नियमों का उल्लंघन किया है।

यूरोप के 27 देशों के संगठन यूरोपीय संघ (EU) के कार्यकारी निकाय यूरोपीय आयोग ने कहा था उसने ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापन कारोबार फेसबुक मार्केटप्लेस (Facebook Marketplace) को फेसबुक के साथ संबद्ध करने की कोशिश का मामला प्रौद्योगिकी कंपनी Meta के समक्ष उठाया है।

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *