राजनीति

Maharashtra: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हो सकते हैं आदित्‍य ठाकरे, शिवसेना नेताओं ने क्‍या कहा? जानें

0
Maharashtra

Maharashtra News : शिवसेना नेता ने कहा कि उद्धव ठाकरे के वंशज आदित्‍य ठाकरे इन दिनों Maharashtra के मराठवाड़ा का भ्रमण कर रहे हैं। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ भी आज इसी इलाके से गुजरने वाली है। इसलिए आदित्‍य ठाकरे के यात्रा में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्‍व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सोमवार की रात महाराष्‍ट्र में प्रवेश कर जाएगी। वहीं  उद्धव ठाकरे के नेतृत्‍व वाली शिवसेना के नेता आदित्‍य ठाकरे भी मराठवाड़ा में ही हैं। ऐसे में शिवसेना पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी है कि आदित्‍य ठाकरे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हिस्‍सा ले सकते हैं।

आदित्‍य ठाकरे मराठवाड़ा दौरे पर :

शिवसेना नेता सचिन अहिर ने कहा-  अहिर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि उद्धव ठाकरे के वंशज इन दिनों मराठवाड़ा का भ्रमण कर रहे हैं। और भारत जोड़ो यात्रा भी इसी इलाके से गुजरने वाली है। अहिर ने कहा- ऐसे में आदित्‍य ठाकरे को यात्रा में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। आगे उन्‍होंने कहा कि, पार्टी अध्‍यक्ष से चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा। संयोग से आदित्‍य भी महाराष्‍ट्र दौरे पर हैं। यह देखने की भी कोशिश की जा रही है कि क्‍या आदित्‍य ठाकरे की रैली इस यात्रा के साथ मेल खा सकती है अथवा नहीं।

आज ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का महाराष्‍ट्र में प्रवेश :

कांग्रेस पार्टी के नेतृत्‍वकर्ता राहुल गांधी की पैदल यात्रा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज यानि सोमवार की रात Maharashtra में प्रवेश करने वाली है। यात्रा राज्‍य के 15 विधानसभा क्षेत्रों और 6 संसदीय क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इनमें से अधिकांश मराठवाड़ा और विदर्भ के क्षेत्र शामिल हैं। यह यात्रा मराठवाड़ा राज्‍य में करीब 14 दिन तक रहेगी।

भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहा सभी का समर्थन:

अहिर ने कहा- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के पीछे का विचार सभी को एक साथ लाना है। इस समय हर वर्ग के लोग कांग्रेस की इस यात्रा का समर्थन कर रहे हैं। यदि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ महाराष्‍ट्र आ रही है, तो इस यात्रा का स्‍वागत किया जाना चाहिए। सचिन अहिर महाराष्‍ट्र विधानपरिषद के सदस्‍य हैं । इसके साथ ही उद्धव ठाकरे के नेतृत्‍व वाली शिवसेना पार्टी के प्रवक्‍ता भी हैं।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *