Mahanavmi : भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता एवं गोरक्षपीठ के मंहत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीठ परंपरा का निर्वहन कर मां सिध्दी दात्री की अराधना कर अपने ध्येय और विश्वास को और मजबूत बनाया। सुबह पूरे विधि-विधान से Mahanavmi के अवसर पर मां आदिशक्ति की अराधना के बाद ‘कन्या पूजन’ किया। मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, चुनरी ओढ़ाई, रोली कुम-कुम का टीका लगाया, आरती उतारी, श्रध्दापूर्वक भोजन खिलाया, उपहार एवं दक्षिणा देकर उनका आर्शीवाद लियाय। मठ की परम्परानुसार, योगी ने बटुक भोजन भी करवाया। इसके बाद सभी को मंदिर की रसोई में पकाया गया भोजन-प्रसाद अपने हांथों से परोसा।
योगी का ‘कन्या पूजन’ अनुष्ठान आज
शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि को अपने मठ परंपरानुसार योगी ने आज सुबह ‘कन्या पूजन’ अनुष्ठान का आयोजन किया। महानवमी के अवसर पर उन्होंने मां भगवती की अराधना करने के बाद ‘कन्या भोज’ का आयोजन किया। मठ के प्रथम तल पर स्थित भोजन कक्ष में श्रध्दाभाव से परंपरागत पीतल की परात में चांदी के लोटे में भरे जल से नौ कुंवारी कन्याओं के पैर धोकर पिए। उसके बाद रोली, चंदन, अक्षत, दही, दूर्वा का तिलक लगाया एवं आरती की। उसके बाद कन्या भोज करवाया। बाद में चुनरी ओढ़ाकर उपहार दिए एवं उनका आर्शीवाद लिया।
कन्या पूजन के बाद योगी ने बटुकों सहित सौ अन्य कन्याओं से भी ज्यादा को मंदिर की रसोई में बना ताजा प्रसाद अपने हांथों से परोसा। सौकड़ों संख्या में पहुंची बालिकाओं और बटुकों को भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा वितरित किए। कन्या भोजन के दौरान उन्होंने खुद अपने हांथों से भोजन परोसा।
उपहार पाकर खुश हुए बच्चे
कन्या भोज पराेसते समय सीएम योगी बच्चों के साथ हंसी-मजाक एवं ठिठोली करते दिख रहे थे। इस दौरान वे ये भी सुनिश्चत कर रहे थे कि किसी बच्चे की थाली में भोजन प्रसाद की कोई कमी न रहे। वे मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को भी इसके लिए निर्देशित कर रहे थे। इस कन्या पूजन अनुष्ठान में सीएम योगी का सानिध्य पाने के लिए नन्हीं बालिकाओं सहित बटुकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सत्कार और स्नेह भाव से मुख्यमंत्री से मिले उपहार एवं दक्षिणा से बच्चे काफी प्रफुल्लित नजर आ रहे थे।
Comments