खबरें

Mahakal Lok Ujjain: ‘महाकाल लोक’ का अलौकिक,अविस्‍मरणीय वातावरण : मोदी

0
Mahakal Lok Ujjain

Mahakal Lok Ujjain: उज्‍जैन के विश्‍व प्रसिध्‍द बाबा महाकाल के आंगन में बने श्री महाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को किया। श्री महाकाल लोक को राष्‍ट्र को समर्पित करने से पहले मोदी ने ‘महाकाल’ का पूजन किया। श्री महाकाल लोक परियोजना का पहला चरण तीर्थयात्रियों को विश्‍व स्‍तरीय आधुनिक सुविधाएं प्रदान करके तीर्थयात्रियों के ‘महाकाल लोक’ के अनुभव को स्‍मरणीय बनाने में सहायता करेगा। लोकार्पण के बाद कार्तिक मेंला ग्राउंड उज्‍जैन में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्‍य मंत्री शिवराज सिंह ने जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, Mahakal Lok Ujjain की पावन धरती पर अलौकिक, अविस्‍मरणीय वातावरण है। उज्‍जैन हमेशा से ही भारत की आत्‍मा का केंद्र रहा है। 

जनसंबोधन में क्‍या बोले : मोदी

भारत की आत्‍मा का केंद्र है Mahakal Lok Ujjain

प्रधानमंत्री मोदी ‘श्री महाकाल लोक’ के लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधति किया। संबोधन की शुरूआत मोदी ने ‘हर हर महादेव’ से की, मोदी ने कहा उज्‍जैन की पवित्र भूमि पर यह अविस्‍मरणीय कार्यक्रम है। महाकाल की महिमा से यहां सबकुछ अलौकिक, अविस्‍मरणीय है। मोदी बोले, महाकाल के आशीर्वाद से काल की रेखाएं भी मिट जाती हैं। कहा, उज्‍जैन न केवल ज्‍योतिषीय गणनाओं में भारत का केंद्र रहा है, बल्कि यह भारत की आत्‍मा का भी केंद्र बिंदु रहा है। भौगोलिक दृष्टि से उज्‍जैन भारत के केंद्र में स्थित है।

स्‍वयं श्रीकृष्‍ण ने उज्‍जैन में ग्रहण की थी शिक्षा 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- हमारी पवित्र सात पुरियों में से एक है उज्‍जैन। यह वो नगर है जहां स्‍वयं भगवान श्री कृष्‍ण ने शिक्षा ग्रहण की थी। उज्‍जैन ने महाराजा विक्रमादित्‍य का वो प्रताप देखा है, जिसने भारत के नए स्‍वर्णकयुग की शुरूआत की थी। उज्‍जैन की भूमि के कण-कण में  इतिहास का क्षण-क्षण सिमटा हुआ है। उज्‍जैन के कण-कण में अध्‍यात्‍म समाया हुआ है। उज्‍जैन के कोने-कोने से ईश्‍वरीय ऊर्जा संचारित हो रही है।

सोमनाथ का भी किया जिक्र

मोदी ने कहा- भारत का ये भव्‍य सांस्‍कृतिक दर्शन एक बार फिर शीर्ष पर पहुंचकर विश्‍व के मार्गदर्शन के लिए तैयार हो रहा है। किसी राष्‍ट्र का सांस्‍कृतिक वैभव तभी इतना विशाल हो सकता है जब उसकी सफलता का परचम विश्‍व पटल पर लहरा रहा होता है। सफलता के शिखर तक पहुंचने के यह आवश्‍यक है कि राष्‍ट्र अपने सांस्‍कृतिक उत्‍कर्ष को ऊंचाइयों को छू रहा हो। और वह राष्‍ट्र अपनी पहचान के साथ गर्व से सिर उठाकर खड़ा हो। मोदी ने आगे कहा, साेमनाथ में विकास कार्य नए कीर्तिमान स्‍थापित कर रहे हैं। उत्‍तराखंड में केदारनाथ के आशीवाद से केदारनाथ, बद्रीनाथ तीर्थ क्षेत्र में विकास कार्यों के नए अध्‍याय लिखे जा रहे हैं।

कर्तारपुर साहेब का भी किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा- आजादी के अमृतकाल में भारत ने गुलामी की मानसिकता से मुक्ति एवं अपनी विरासत पर गर्व जैसे 5 प्राण का आहृवान किया है। इसलिए आज अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर का निर्माण पूरी गति से सुचारू है। काशी में विश्‍वनाथ धाम भारत की संस्‍कृति का गौरव एवं मान बढ़ा रहा है। आजादी के बाद पहली बार चार धाम प्रोजेक्‍ट के जरिए हमारे चारों धाम ऑल वेदर मार्ग से कनेक्‍ट हो रहे हैं। आजादी के बाद से पहली बार करतारपुर साहेब खुला है। महाकाल के आशीर्वाद से भारत की भव्‍यता पूरे विश्‍व के विकास के लिए नई संभावनाओं को जन्‍म देगी। भारत की दिव्‍यता पूरे विश्‍व के लिए शांति मार्ग प्रशस्‍त करेगी।

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह बोले

प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को अल्‍प संबोधन दिया। उन्‍होंने कहा- महाकाल लोक अद्भुत, अविस्‍मरणीय बना है। मध्‍यप्रदेश की कैबिनेट ने साल 2018 में इसका टेंडर जारी किया। साल 2019-20 में कोविड के कारण विकास कार्य स्‍थगित रहा, लेकिन 2020 के बाद फिर कार्य को गति प्रदान हुई। और आज  माननीय प्रधानमंत्री जी ने ‘श्री महाकाल लोक’ का लोकार्पण किया। आज संपूर्ण मध्‍यप्रदेश में आनंद बरस रहा है। उन्‍होंने कहा कि भारत का नव निर्माण प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्‍व में हो रहा है। एक नरेंद्र विवेकानंद जी है तो दूसरे मान्‍यनीय नरेंद्र मोदी जी।

कैलाश खेर की ‘Mahakal Lok Ujjain’ प्रस्‍तुति 

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद कैलाश खेर की प्रस्‍तुति शुरू हुई। गायक कैलाश खेर महाकाल लोक पर आधारित शिवभक्ति गीत की प्रस्‍तुति दे रहे थे। इस दौरान मोदी और मुख्‍यमंत्री शिवराज झूमते दिखे। प्रस्‍तुति देने के बाद कैलाश खेर ने भाषण देना भी शुरू कर दिया। कैलाश खेर की प्रस्‍तुति के बाद मोदी इंदौर के लिए निकल गए। वे हैलीकॉप्‍टर से ही इंदौर के लिए रवाना हुए। सड़क मार्ग से भी जाने के कयास लगाए जा रहे थे, इसलिए उज्‍जैन से इंदौर तक का मार्ग भी 600 एलईडी लगाकर रौशन किया गया था।

दिल्‍ली रवाना हुए मोदी

प्रधानमंत्री मोदी उज्‍जैन में महाकाल के लोकार्पण के पश्‍चात इंदौर एयरपोर्ट आए ।  जहां से वे दिल्‍ली के लिए रवाना हुए । इस दौरान राज्‍य शासन की ओर से प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय नागरिक  उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादिव्‍य सिंधिया भी आए थे।

 

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *