Laxmikant Berde: बॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन कॉमेडियन के रूप में छाप छोंड़ गए Laxmikant Berde को कभी भुलाया नहीं जा सकता। लक्ष्मीकांत बेर्डे ने अपने करियर में मराठी से लेकर बॉलीवुड की ब्लॉक बस्टर फिल्मों तक दी हैं। उन्होंने अपने अभिनय के बल बूते पर सभी के दिलों में एक अलग पहचान बनाई है। बड़े पर्दे पर हमेशा लोगों को हंसाने वाले लक्ष्मीकांत का अंत बेहद दर्दनाक था। साल 2004 में उन्होंने आज ही के दिन इस दुनिया को अलविदा कर चले थे। आज लक्ष्मीकांत बेर्डे की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर हम उनसे खुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं…
कौन थे लक्ष्मीकांत बेर्डे ?
अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्में और चॉल में पले-बढ़े। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग करने का काफी शौक था। उनके स्कूल में जब भी किसी कार्यक्रम का आयोजन होता, वे अक्सर उसमें ड्रामा प्रतियोगिता में भाग लेते। वे अपनी ड्रामा प्रतियोगिता में हमेशा अव्वल स्थान पाते थे। इसके अलावा वे चॉल में होने वाले गणेश महोत्सव के दौरान भी एक्टिंग करते थे। लोगों को उनका अभिनय बहुत पसंद आता। इसके बाद उनको मुंबई मराठी फिल्मों में राइड रोल मिलने लगे। लेकिन फिर मराठी फिल्म ‘तूर-तूर‘ में लीड एक्टर के तौर पर भूमिका निभाने का मौका मिला और वह मराठी के कॉमेडी किंग बन गए।
कैसे रखा बॉलीवुड में कदम ?
आपको बता दें कि, बड़े पर्दे के अलावा लक्ष्मीकांत ने छोटे पर्दे पर भी अपनी लक आजमाया, जिसमें वह सफल भी रहे। वे मराठी फिल्म ‘धूम-धड़ाका‘ से रातोंरात स्टार बन गए। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरूआत की। उन्होंने साल 1989 में हिंदी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड इंड्रस्टी में डेब्यू किया था। इस फिल्म ने उनकी किस्मत चमका दी, वे लोंगों के दिलों में राज करने लगे। उसके बाद कई हिंदी फिल्मों में वे शानदान अभिनय करते नजर आए। वहीं, कई फिल्मों में वह सलमान खान के नौकर के रूप में देखे गए। इन फिल्मों में वे हीरो को भी मात देते नजर आए थे।
कैसा रहा बेर्डे वैवाहिक जीवन ?
आपको बता दें कि, सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन‘ में दोनों पति-पत्नी नजर आए थे। लक्ष्मीकांत और उनकी पत्नी रूही बेर्डे दोनों ही सलमान खान के नौकर के रूप में नजर आए थे। हालांकि कुछ समय बाद लक्ष्मीकांत और रूही बेर्डे बिना तलाक लिए ही अलग हो गए। इसके बाद अभिनेता लक्ष्मीकांत प्रिया अरूण को डेट करने लगे और कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली। दोनों ने काफी समय तक अपनी शादी को सीक्रेट रखा था। दोनों के 2 बच्चे भी हैं। फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के लल्लू ने असल जिंदगी में 2 शादियां की थीं।
सलमान खान से था खास संबंध :
लक्ष्मीकांत ने सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम किया, जिसमें वे भाईजान के नौकर के रूप में नजर आए। ऐसे में वे भाईजान (सलमान खान) के बेहद करीब थे, दोनों के बीच अच्छे व खास संबंध रहे। जब साल 2004 में गुर्दे की बीमारी के चलते उनका निधन हुआ, तो सलमान खान हैरान रह गए। ऐसे में बेर्डे को खोने के बाद सलमान खान का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। उन्होंने अपने करियर में 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था।
Comments