खबरें

Kyiv Aircraft Crash: कीव में हवाई हादसा, यूक्रेन के गृहमंत्री समेत 18 की मौत

0
Kyiv Aircraft Crash

Kyiv Aircraft Crash: यूक्रेन की राजधानी कीव से हेलीकॉप्‍टर हादसे की एक भयावह खबर आ रही है। इस Kyiv Aircraft Crash में यूक्रेन के गृहमंत्री समेत 18 लोगों की मौत की खबर आ रही है। सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि मृतकों में 2 बच्‍चे भी शामिल हैं। यह प्‍लेन हादसा कीव के उत्‍तर-पूर्व की ओर बाहरी इलाके में स्थित  छोटे बच्‍चें के स्‍कूल पर हुआ है। घटना की सूचना पाकर पुलिस और आपात सेवाओं से जुड़े लोग मौके पर पहुंचें और राहत-बचाव अभियान शुरू किया। इस एयरक्राफ्ट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हादसे के बाद बच्‍चों का स्‍कूल आग की लपटों से घिरा देखा जा सकता है। 

हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि :

यूक्रेन की नेशनल पुलिस के प्रमुख इगोर क्लिमेंको ने बताया कि अभी तक इस हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। उन्‍होंने बताया कि, मृतकों में यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्त्रिस्‍की और उनके डिप्‍टी मंत्री यावगेनी येनिन सहित गृह मंत्रालय के कई वरिष्‍ठ अधिकारी भी शामिल हैं। हालांकि हादसा किस वजह से हुआ, इसका पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है। इसके लिए पुलिस प्रशासन तहकीकाक में लगा हुआ है। 

छोटे बच्‍चों के स्‍कूल पर गिरा था प्‍लेन :

आपको बता दें कि यह हादसा कीव के उत्‍तरपूर्व में स्थित शहर ब्रोवरी में हुआ है। यहां कीव के बाहरी इलाके में स्थित छोटे बच्‍चों के स्‍कूल के ऊपर ही यह हादसा हुआ था। डेनिस मोनास्त्रिस्‍की को साल 2021 में ही यूक्रेन का गृहमंत्री बनाया गया था। भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि हादसे में 22 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 2 छोटे बच्‍चे भी शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के समय प्‍ले स्‍कूल में बच्‍चे और स्‍कूल का पूरा स्‍टाफ मौजूद था। 

रविवार को नेपाल में हुआ था विमान क्रैश :

आपको बता दें कि रविवार को नेपाल में इससे भी ज्‍यादा भीषण हादसा हुआ था। जिसमें सवार 72 यात्रियों में से 72 या‍त्री ही हादसे का शिकार हो गए थे। नेपाल में ‘यति एयरलाइंस‘ के दुर्घना का शिकार हुए 72 यात्रियों में से 71 यात्रियों के शव बरामद हो गए है। वहीं आखिरी लापता यात्री का शव अभी तक नहीं मिल पाया है। जिसकी तलाश अब भी जारी है। यह विमान ‘यति एयरलाइंस’ के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने रविवार को पूर्वाह्न 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। पोखरा हवाई अड्डे पर लैंड होते वक्त प्‍लेन पुराने हवाई अड्डे एवं नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। 

इस विमान में 55 नेपाली नागरिक, 5 भारतीय सहित 15 विदेशी नागरिक और चार 4 दल के सदस्य सवार थे। दुर्घटना का शिकार हुए भारतीयों की पहचान विशाल शर्मा (22), अभिषेक कुशवाहा (25), अनिल कुमार राजभर (27), सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल के रूप में की जा चुकी है। ये सभी यात्री उत्‍तर प्रदेश के निवासी थे। 

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *