मनोरंजन

Kantara: कमल हासन पर चला ‘कांतारा’ का जादू, देखने के बाद ऋषभ शेट्टी से बोले..

0
Kantara

 Kantara: आज फिल्‍म ‘Kantara‘ को रिलीज हुए 51 दिन हो चुके हैं, लेकिन Box Office पर इसका धमाल अब भी बरकरार है। छोटे बजट की यह साउथ फिल्‍म ‘कांतारा’ ने बड़े पर्दे से लेकर लोगों के दिलों तक में जगह बना चुकी है। जिस दिन से ऋषभ शेट्टी की यह फिल्‍म रिलीज हुई है, उसी दिन से यह चर्चा का विषय बनी हुई है। एक्‍शन पैक इस फिल्‍म का खुमार दर्शकों के साथ-साथ सिनेमा जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियों पर भी चढ़ रहा है। अब इन हस्तियों में बॉलीवुड और साउथ के मशहूर अभिनेता कमल हासन का नाम भी काफी शुमार हो गया है।

51 दिनों से BO पर धमाल मचा रही ‘कांतारा’ –

ऋषभ शेट्टी फिल्‍म ‘कांतारा’ पिछले 51 दिनों से सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। थ्रिलर और एक्‍शन से भरी इस फिल्‍म की कहानी ने सभी भारतीय दर्शकों को आकर्षित किया है। अपनी जानदार कहानी और शानदार अभिनय के साथ इस फिल्‍म ने दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया है। धनुष, कंगना रणौत, प्रभास और रजनीकांत जैसी कई दिग्‍गज हस्तियां भी इस फिल्‍म की प्रस्‍तुती से काफी प्रभावित हुई हैं। रजनीकांत जैसे मेगास्‍टार द्वारा तारीफ मिलने के बाद अब साउथ के एक और सुपरस्‍टार कमल हासन ने भी इस फिल्‍म के प्रदर्शन की तारीफ की है।

कमल हासन ने क्‍या कहा ?

दरअसल, कमल हासन ने हाल ही में फिल्‍म ‘कांतारा’ देखी, जिसके बाद अभिनेता ने फिल्‍म की काफी सराहना की है। इस फिल्‍म ने उनको इतना आकर्षित किया कि, उन्‍होंने ऋषभ शेट्टी को फोन किया और बोले कि इस तरह की कहानी बहुत प्रेरणादायक होती है। कमल हासन अकेले नहीं हैं, जिन्‍होंने ‘कांतारा’ की प्रेरणादायक कहानी की तारीफ की। बल्कि बहुत से सितारे पहले ही फिल्‍म को देखकर इसकी सराहना कर चुके हैं। यह विश्‍व स्‍तर पर लगभग 1000 से भी ज्‍यादा स्‍क्रीन पर चल रही है। जबकि भारत में यह लगभग 900 स्‍क्रीन्‍स पर चल रही है। यह आंकड़ा फिल्‍म और किरदार की ताकत को प्रदर्शित करता है, जिसने बॉलीवुड और हॉलीवुड की सभी बड़ी रिलीज के बीच अपना सफर जारी रखा।

कितना है फिल्‍म का कुल World Wide कलेक्‍शन ?

ऋषभ शेट्टी की फिल्‍म ‘Kantara’ दुनिया भर में धमाल मचा रही है। इसका क्रेज इस कदर है कि रिलीज होने के 51वें दिन भी यह फिल्‍म सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। फिल्‍म के कलेक्‍शन की बात करें तों इसका वर्ल्‍ड वाइड बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन तकरीबन 377 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है और भी इसका कलेक्‍शन जारी है।  जबकि यह फिल्‍म महज 16 करोड़ के छोटे बजट में बनी थी। यह फिल्‍म KGF Chapter और RRR के बाद साल की तीसरी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बन चुकी है। उम्‍मीद लगाई जा रही है कि जल्‍द ही यह 400 करोड़ आंकड़ा पार कर लेगी।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *