JioFiber Diwali Offer 2022: रिलायंस जियो लेकर आया है JioFiber Diwali Offer, नए कनेक्शन पर ग्राहकों को 100 फीसदी वैल्यू पैक और 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही नए कनेक्शन लेने पर ग्राहकों को 6,000 रूपये की कीमत का 4K JioFiber सेट-टॉप-बॉक्स फ्री में दिया जाएगा। यह बड़ी घोषड़ा करते हुए ioFiber Double Festival Bonanza ऑफर को जारी कर दिया है। यह ऑफर सीमित समय के लिए जारी किया गया है। जिसके तहत 18 से 28 अक्टूबर तक जियो फाइबर का नयाकनेक्शन लेकर ऑफर का लाभ ले सकते हैं। ऑफर का फायदा लेने के लिए ग्राहकों को 599 या 899 रूपये वाले प्लान का छह महीने तक का रिचार्ज भी कराना होगा। तो चलिए जानते हैं रिलायंस के इस ऑफर के बारे में…
दिवाली ऑफर 2022: JioFiber
रिलायंस जियो के नए JioFiber Double Festival Bonanza ऑफर के नाम की तरह ही उपभोक्ताओं को डबल फायदा मिलने वाला है। इस दिवाली ऑफर के तहत ग्रहकों को 6,500 रूपये तक का फायदा मिलने वाला है। यह ऑफर 599 रूपये और 899 रूपये वाले प्लान के 6 महीने के रिचार्ज और 3 महीने के रिचार्ज पर भी उपलब्ध है। नए कनेक्शन करवाने पर ग्राहकों को प्लान के साथ 2 अन्य फायदे भी मिलेगें, जिसमें 100 फीसदी वैल्यू बैक और 15 दिन की अतिरिक्त वैलेडिटी शामिल हैं। हालांकि 3 महीने के रिचार्ज पर 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी नहीं मिलेगी।
899 रूपये वाले प्लान पर ऑफर
जियो फाइबर का 899 रूपये वाला प्लान लेने पर ग्राहकों को छह महीने का रिचार्ज कराना होगा। जिसके पश्चात ग्राहकों को 100Mbps स्पीड इंटरनेट, 14 से अधिक ओटीटी एप्स औ550 से अधिक ऑन-डिमांड चैनल की सुविधा दी जाएगी। ग्राहकों को 2,000 रूपये का AJIO एवं 1000 रूपये का रिलायंस डिजिटल, 500 रूपये का NetMeds तथा 3,000 रूपये का IXIGO का वाउचर मिलेगा। इस प्लान के साथ ही 15 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी।
599 रूपये वाले प्लान पर ऑफर
जियो फाइबर के नए कनेक्शन के साथ 599 रूपये वाला प्लान लेने के लिए ग्राहकों को 6 महीने का रिचार्ज कराना होगा। जिसके बाद उपभोक्ता को 30Mbps की इंटरनेट स्पीड, 14 से अधिक ओटीटी एप्स, 550 से अधिक ऑन-डिमांड चैनल की सुविधा मिलती है। साथ ही ग्राहकों को 1,000 रूपये का AJIO, एवं 1,000 रूपये का रिलायंस डिजिटल, 1000 रूपये का NetMeds तथा 1,500 रूपये का IXIGO का वाउचर भी दिया जाएगा। इसके साथ ही 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी भी दी जाएगी।
तीन महीने वाले प्लान पर ऑफर
इस 3 महीने वाले प्लान के साथ ग्राहकों को इंटरनेट स्पीड एवं एप की सुविधा 6 महीने वाले प्लान की तरह ही मिलेगी। इस प्लान पर सिर्फ 15 दिन की अतिरिक्त वैलेडिटी की सुविधा नहीं मिलेगी। वहीं इस प्लान में ग्राहकों को 1,000 रूपये का AJIO, 500 रूपये का NetMeds, 500 रूपये का रिलायंस डिजिटल और 1,500 रूपये का IXIGO का वाउचर मिलेगा।
Comments