खबरें

Jammu Encounter: जम्‍मू के सिद्दड़ा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 दहशतगर्द ढ़ेर, तलाशी अभियान जारी

0
Jammu Encounter

Jammu Encounter: आज बुधवार सुबह तड़के जम्‍मू से सटे सिद्दड़ा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए, फिलहाल इस क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस मुठभेड़ में मरे चारों आतंकियों के शवों सहित हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। मौके पर पुलिस सहित CRPF के जवान और सेना की टीमें मौजूद हैं। इन दिनों उत्‍तर भारत में सर्द मौसम ने अपना कहर मचा रखा है। इसलिए तड़के जब सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, तब वहां घना कोहरा छाया हुआ था। आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले भी इस क्षेत्र में हैंड ग्रेनेड धमाका हुआ था। फिलहाल इस इलाके की घेराबंछी की गई है।

कैसे हुई मुठभेड़ ?

जानकारी के मुताबिक, सिद्दड़ा पुल के पास नाके पर आज तड़के करीब 7:30 बजे जब पुलिसकर्मियों ने जांच के लिए ट्रक नंबर JK18-1226 को रोका। तभी पुलिस को देख ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, ट्रक में बैठे अन्‍य लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया। चारों दहशतगर्दों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके पर से सात AK-47, 3 पिस्‍टल और M4-राइफल भी मिली है। पता चला है कि यह ट्रक कश्‍मीर घाटी के कुलगाम के गुलाम मोहम्‍मद खान के नाम से रजिस्‍टर्ड है। फिलहाल, सुरक्षाकर्मी ट्रक की तलाश कर रहे हैं और तलाशी अभियान जारी है।

सिद्दड़ा में ही 6 दिसंबर को हुआ था ग्रेनेड हमला 

इससे पहल 6 दिसंबर को जम्‍मू के इसी सिद्दड़ा पुल के पास 6 दिसंबर को देर रात आतंकियों ने पुलिस पोस्‍ट पर ग्रेनेड हमला किया था। यह हमला पुल पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर किया गया था। गनीमत रही कि, हमलावर चूक गए और ग्रेनेड पास के एक बिजली के खंभे और पेड़ के बीच जा गिरा। जांच करने पर इस खंभे पर छर्रे के निशान मिले थे।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *