Jacqueline Fernandez: श्रीलंकाई ब्यूटी Jacqueline Fernandez पर सुकेश के साथ रिलेशनशिप को लेकर EOW का शिकंजा कस चुका है। दरअसल, पिछले काफी समय से उनके रिश्ते ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ होने पर लगातार मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूंछतांछ चल रही है। इसी के चलते अभिनेत्री काफी समय से चर्चाओं में बनी हुई हैं। हालांकि अभी अभिनेत्री अंतरिम जमानत पर रिहा हैं, लेकिन उनके लिए आज 11 नवंबर का दिन काफी महत्वपूर्ण था। क्योंकि आज उनकी बेल अथवा जेल का फैसला होने वाला था, लेकिन बताया जा रहा है कि अब यह फैसला 15 तारीख को होगा। अब 15 नवंबर को ठग और जैकलीन के कथित बॉयफ्रेंड सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लांड्रिंग मामले में पटियाला कोर्ट फैसला सुनाएगी।
पटियाला कोर्ट सुनाएगी फैसला
दरअसल, गुरूवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में हुए इस केस की सुनवाई के बाद जैकलीन की जमानत याचिका जारी रखने का फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने सुनवाई के बाद उस दिन कहा था कि अंतरिम फैसला शुक्रवार को सुनाया जाएगा। ऐसे में सुरखित रखे गए आदेश को अब 15 नवंबर को सुनाया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद न्यूज एजेंसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी। ऐसे में यदि 15 तारीख को जैकलीन जमानत याचिका खारिज होती है, तो एक्ट्रेस को जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
प्रवर्तन निदेशालय जमानत का किया विरोध
अभिनेत्री को पिछले दिनों मिली जमानत की गुरूवार को हुई सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने पटियाला हाउस कोर्ट में विरोध किया है। उन्होंने पटियाला कोर्ट में तर्क रखते हुए कहा कि जब मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है, तो जैकलीन को जमानत किस बेसेस पर दी गई। इसके साथ ही उन्होंने जैकलीन की जमानत याचिका खारिज करने की अपील की है। अभिनेत्री ने देश से भागने की कोशिश भी की है। इतना ही नहीं उन्होंने केस जांच में सहयोग करने के बजाय सबूत मिटाने की भी कोशिश की थी। ऐसे में जैकलीन को जमानत नहीं मिलनी चाहिए।
सबूत मिटाने का भी है आरोप
एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez पर मनी लॉन्ड्रिंग केस के सबूतों के साथ छेंड़छांड़ के आरोप भी है। इसके साथ ही अभिनेत्री पर सुकेश चंद्रशेखर से करोड़ों के गिफ्ट लेने, उसकी सच्चाई छुपाई, और सच्चाई पता होते हुए भी उसके साथ रिश्ता बनाए रखने के आरोप हैं। अब देखना यह होगा कि कोर्ट क्या फैसला सुनाती है, इस समय अभिनेत्री को इस मामले में अंतरिम जमानत मिली हुई है, इसीलिए वह जेल से बाहर है।
Comments