खबरें

IRCTC Festive Rules: दिवाली-‍छठ पर बिना कंफर्म ट्रेन टिकट के भी यात्रा हुई आसान, यहां जानें कैसे

0
IRCTC Festive Rules 

IRCTC Festive Rules: क्‍या आप भी इस त्‍यौहारी सीजन पर रेल यात्रा की प्‍लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए। IRCTC  ने अपने एप तथा वेबसाइट पर टिकट बुकिंग के प्रोसेस में कई बदलाव किए हैं। जैसा कि हम सभी मालूम है कि फेस्टिवल सीजन में ट्रेन का कंफर्म टिकट मिल पाना कितना मुश्किल होता है। जिसके चलते हमें त्‍यौहारों में घर जाने के लिए काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है।  लेकिन अब चिंता करने की चिंता कि काई बात नहीं, क्‍योंकि रेल्‍वे के नए नियमानुसार आप बिना कंफर्म ट्रेन टिकट के भी ट्रेन से सफर कर सकते हैं। तो चलिए जानते है रेल्‍वे द्वारा जारी IRCTC Festive Rules के बारे में..

क्‍या है IRCTC Festive Rules ?

  • दरअसल, अमूमन त्‍यौहारों के अवसर पर सभी लोगों को कंफर्म ट्रेन टिकट नहीं मिल पाता। इस दौरान अगर आप ट्रेन टिकट बुक करते हैं और आपका टिकट कंफर्म नहीं हो पाता, वेटिंग में चला जाता है। तो ऐसी स्थिति में भी आप भारतीय रेल्‍वे के नियमानुसार यात्रा कर सकते हैं।
  • इस निमय के मुताबिक, इसके लिए आपको वेटिंग टिकट विंडों से वेटिंग टिकट लेना होगा। इस वेटिंग टिकट के साथ आप अपनी ट्रेन यात्रा कर सकते हैं। परन्‍तु यदि आपके पास ऑनलाइन वेटिंग टिकट है तो आप इस वेटिंग टिकट का लाभ नहीं ले सकते हैं।
  • ऐसा इसलिए क्‍योंकि ऑनलाइन वेटिंग टिकट ट्रेन में यात्रा करने के लिए मान्‍य नहीं है। हालांकि, ऑनलाइन टिकट कंफर्म न हो पाने पर, आप इसे कैंसिल करके रेल्‍वे की तरफ से रिफंड ले सकते हैं। यदि आपके पास विंडो से बुक कराया वेटिंग टिकट है, तो आपको टीटीई ट्रेन में यात्रा करने से नहीं रोक सकता। इसके अलावा अगर चार्ट बनने के बाद कोई सीट खाली बच जाती है, तो आप उस पर बैठ सकते हैं।

ऐसे करें वेरिफिकेशन :

अब आपको मोबाइल एप या वेबसाइट पर टिकट बुक करने के लिए अपना आईआरसीटीसी अकाउंट वेरिफाई करना होगा। इसके लिए सबसे पहले IRCTC के एप या वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल दोनों फिल करके वेरिफाई पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद आपका ई-मेल वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा।

एक अकाउंट से 24 टिकट बुकिंग संभव :

IRCTC के ऐप अथवा वेबसाइट पर कोई भी यूजर एक महीने में ज्‍यादा से ज्‍यादा 24 टिकट बुक कर सकता है। जबकि पहले नियम के अनुसार केवल 12 टिकट ही बुक की जा सकती थी। परंतु इसके लिए आपको आधार के जरिए IRCTC के यूजर आईडी को वेरिफाई करना पड़ेगा।

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *