iPhone 14 Pro Max Review: हाल ही में ऐपल ने सबसे मैच्योर फोन iPhone 14 की सीरीज लॉच कर दी है। iPhone 14 सीरीज की शुरूआती कीमत 79,900 रूपये पर लॉन्च किया गया है। जबकि इसके टॉप वेरियंट की कीमत 1,89,990 रूपये है। iPhone 14 Pro Max में क्रैश डिटेक्शन, शानदार वीडियोग्राफी के लिए एक्शन मोड एवं सिनेमैटिक मोड में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सैटेलाइट कॉलिंग भी है।, हालांकि यह भारत में फिलहाल उपलब्ध नहीं है। यह फोन स्पेस ब्लैक, सिल्वर, डीप पर्पल कलर, गोल्ड जैसे बेहतरीन कलर्स में उपलब्ध है। iPhone 14 Pro Max को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल भी किया है। चलिए जानते है कि यह फोन आपके काम का है अथवा नहीं।
कैसा दिखता है ?
सबसे पहले बात करते हैं इसके लुक की तो बता दें, देखने में iPhone 14 एवं iPhone 13 में कोई फर्क नहीं है। यह देखने में iPhone 13 की ही तरह दिखता है। iPhone 14 एवं iPhone 14 Pro Max दोनों ही हैंडसेट लगभग एक जैसे ही है। इनमें केवल साइज और बैटरी का अंतर है। जबकि हार्डवेयर और फीचर्स दोनों सेम ही हैं। iPhone 14 Pro Max का फ्रेम सर्जिकल ग्रेड स्टेनलेस स्टील का है। इसके फ्रंट में सेरेमिक शील्ड ग्लास और बैक पैनल टेक्सचर मैटे ग्लास के साथ आता है।
ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले और परफॉर्मेंस ?
आपको iPhone 14 Pro Max के परफॉर्मेंस से जुड़े कुछ अपडेट देखने को मिलेंगें। इसमें अपडेटेड वर्जन में ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले है। जो इसे एंड्रायड से काफी अलग बनाता है। इसके दोनों हैंडसेट स्मार्टफोन में एक्स्ट्रीम ब्राइट और वाइब्रेंट डिस्प्ले मिलेगा। इसकी शीर्ष ब्राइटनेस 2000 निट्स तक की है। नए दोनों ही स्मार्टफोन में OLED पैनल्स एक जैसे कैरेक्टरिस्टिक के साथ आते हैं। A16 Bionic की बात करें तो ये चिपसेट काफी अच्छा है। इससे फोन फ्यूचर प्रूफ हो जाता है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा फायदा नहीं है, क्योंकि रेगुलर इस्तेमाल में iPhone 13 Pro और iPhone 14 Pro Max की परफॉर्मेंस में कोई अंतर नजर नहीं आता है। इसका रेगुलर इस्तेमाल करते समय ओवरहीट नहीं होता है। और इसकी बेटरी लाइफ इंप्रूव हुई है। ऐपल ने इसमें एक नया कार क्रैश डिटेक्शन फीचर जोड़ा है। कार एक्सीडेंट होने पर यह फीचर ऑटोमेटिक इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर देगा।
कैमरा कैसा है ?
अपडेटेड स्मार्टफोन का कैमरा मॉड्यूल देखने में पुराने iPhone की तरह ही नजर आता है। लेकिन इसमें काफी कुछ नया है, इसमें 48एमपी का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एवं 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी फोन में है। डिफॉल्ट तौर पर फोन 12 एमपी मोड में ही फोटोज क्लिक करता है। ऐपल की माने तो यह फोटो प्रोसेसिंग के लिए Photonic Engine का इस्तेमाल करता है। जिससे आपको बेहतरीन कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा। एंड्रायड फोन के मुकाबले iPhone 14 Pro की परफॉर्मेंस काफी बेहतर है। अपडेटेड हैंडसेट में आपको बेहतरीन डिटेल्स और कलर डेप्थ मिलेगा, मुख्यत: लो-लाइट में कैमरा बेहतरीन काम करता है। मगर लेटेस्ट गूगल पिक्सल परफॉर्मेंस ज्यादा बेहतर है, ऐपल इमेज प्रोसेसिंग में बेहतर काम कर सकता था।
वीडियो क्रिएटर्स के लिए बेहतरीन तोहफा
प्रोफेशनल वीडियो क्रिएटर्स के लिए iPhone 14 Pro Max किसी वरदान से कम नहीं है, उनके लिए यह सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसका सिनेमैटिक मोड 4 हजार रेज्योलूशन वाले वीडियो 60FPS पर रिकॉर्ड कर सकता है। कंटेंट क्रिएटर्स को यह बहुत पसंद आएगा। रिकॉर्ड के वक्त विभिन्न कैमरा लेंस के बीच स्विच करना भी बहुत आसान है। जो इसका एक और बेहतरीन फीचर है। इस बार ऐपल ने एक्शन मोड़ दिया है, जो चलते, दौडते, भागते वीडियो रिकॉर्ड करने पर जिटर को कम करता है। ऐपल ने फ्रंट में 12 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया है, जो एफ1.9 अपर्चर के साथ आता है। एवं इसमें नाइट मोड़ का सपोर्ट भी मिलता है। इसकी परफॉर्मेंस ठीक-ठाक है।
इस हैडसेट फोन में 15 वॉट तक की मैगसैफ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। इसमें फास्ट चार्जिंग भी है जिसे लेकर ऐपल दावा करता है कि 20 वॉट के चार्जर से बैटरी आधे घंटे में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगी। लेकिन रिव्यू के दौरान 20 वॉट के वायर चार्जर से iPhone 14 Pro Max को चार्ज करने में 90 मिनिट का समय लगा। तो कहा जा सकता है कि बैटरी लाइफ काफी अच्छी है। इसमें बेहतर बिल्ड क्वॉलिटी से लेकर बेहतरीन कैमरा, पावरफुल परफॉर्मेंस मिलती है।
Comments