खबरें

iPhone 14 : ‘मेड इन इंडिया’ के तहत शुरू हुई iPhone 14 की मैन्‍युफैक्‍चरिंग, जानें

0
iPhone 14

iPhone 14 : कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने अपनी iPhone 14 सीरीज इसी महीने की शुरू में लॉच की है। ,  इसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro तथा  iPhone 14 Pro Max मॉडल्‍स शामिल हैं। लॉच करने से पहले ही सांकेतिक सूचना मिली थी कि Apple अपनी नई सीरीज की मैन्‍युफैक्‍चरिंग भारत में शुरू कर सकती है। और अब नई रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी ने iPhone 14 की मैन्‍युफैक्‍चरिंग भारत की ‘मेड इन इंडिया’ के साथ शुरू भी कर दी है। पहले कहा गया था कि Apple अपने नई आईफोन सीरीज के मॉडल्‍स का प्रोडक्‍शन चीन में शुरू करने वाली है। जिसके करीब दो माह बाद इंडिया में  शुरू होगी। पहली बार ऐसा होगा कि भारत में बने iPhone दुनियाभर में बिक्री के लिए भेजे जाएंगे।

कहां पर शुरू होगी मैन्‍युफैक्‍चरिंग?

रिपोर्ट के अनुसार,  Apple ने चेन्‍नई स्थित अपने पार्टनर  Foxconn की फैसेलिटी में iPhone 14 का प्रोडक्‍शन शुरू किया गया है।  बता दें कि Foxconn दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्‍ट्रॉनिक कॉन्‍ट्रेक्‍टर है। Apple ने सबसे पहले 2017 में भारत में iPhone SE का प्रोडक्शन शुरू किया तथा उसके बाद   iPhone 12, iPhone 13 एवं iPhone 14 का प्रोडक्शन शुरू हुआ है। इस माह की शुरूआत में  Apple ने iPhone 14 सीरीज के तहत 4 नए आईफोन लॉन्च किए थे। iPhone 14 के साथ New Feature के तौर पर सैटेलाइट कनेक्टिविटी और क्रैश डिटेक्शन दिए गए हैं।

इस महीने की शुरूआत में, The Economic Times ने कहा था कि 2-3 महीने में नए डिवाइस का प्रोडक्‍शन शुरू किया जाएगा। लेकिन Apple ने पहले ही इसकी शुरूआत कर दी है। Apple कंपनी भारत में बने iPhones दिसंबर 2022 से दुनिया के बाजारों में बिक्री के लिए भेजना शुरू कर सकती है। 

Apple के iphone 14 से बढ़ेगी भारत की मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्षमता:

मॉर्गन एनालिस्‍टस ने कहा है कि,  एप्‍पल भारत के साथ अपनी मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्षमता बढ़ाते हुए लगभग 2 गुना करना चाहती है। जबकि चीन के साथ निर्भरता कम करने की कोशिश में हैं। साल 2025 तक Apple का लक्ष्‍य iPhone मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्षमता को 25 फीसदी तक बढ़ाने का है। इस साल के अंत तक Apple कुल iPhone 14 का प्रोडक्‍शन लगभग 5 प्रतिशत भारत में मैन्‍युफैक्‍चर कर सकती है।

अब तक बनते थे भारत में Apple आईफोन्‍स के पुराने मॉडल्‍स :

अब तक भारत की सप्‍लाई चेन में केवल पुराने iPhone मॉडल्‍स  ही बनाए जाते थे। कंपनी द्वारा लॉच साल 2018 में iPhone X और इसके बाद लॉच कई Apple मॉडल्‍स का प्रोडक्‍शन भारत के साथ करती आ रही है। लेकिन लॉच के तुरंत बाद ही किसी आईफोन का प्रोडक्‍शन भारत में शुरू नहीं किया गया।  Apple ने पहली बार ऐसा कदम उठाया है । साथ ही भारत में मैन्‍युफैक्‍चरिंग के चलते iPhone  14 की कीमतों में कटौती की जा रही है।

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *