Instagram Quiet Mode: दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म Meta के स्वामित्व वाले फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram ने अपने यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है। इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के फोकस और टाइम मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हए एक नए फीचर ‘Quiet Mode‘ को लॉन्च कर दिया है। इन फीचर्स से यूजर्स को अपना ध्यान केंद्रित करने और अपने दोस्तों और फॉलोवर्स के साथ लिमिट बनाने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि, हाल ही में Instagram ने अपने प्लेटफॉर्म पर कंटेंट शेड्यूलिंग टूल सहित कई सारे फीचर्स जारी किये हैं।
कब और कहां लॉन्च हुआ ?
Instagram की पैरेंट कंपनी मेटा ने ब्लॉग पोस्ट में नए फीचर के बारे में बताते हुए कहा कि टीनेजर्स और किशोरों ने कंपनी को सूचित किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि वे कभी-कभी खुद के लिए समय निकालना चाहते हैं और रात में पढ़ाई के दौरान एवं स्कूल के दौरान ध्यान केंद्रित करने के लिए नए तरीके खोज रहे थे। इसी उद्देश्य से कंपनी ने Instagram Quiet Mode का अनावरण किया है। ताकि यूजर्स को एप पर कम समय बिताने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। कंपनी का कहना है क वह किशोर और टीनेजर्स यूजर्स को नोटिफिकेशन के माध्यम से Instagram Quiet Modeऑन करने का ऑप्शन देगी। जिसको ऑन करके डिस्ट्रेक्शन से बचा जा सकता है। यह फीचर्स 20 जवनरी 2022 से कनाडा, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका, न्यूजीलैंड में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा।
इंस्टाग्राम ‘Quiet Mode’ की जरूरत क्यों ?
इंस्टाग्राम के नए फीचर्स की मदद से यूजर्स इनकमिंग अलर्ट्स को साइलेंट एवं डायरेक्ट मैजेस (DMs को ऑटो-रिप्लाई मोड पर सेट कर सकेंगे। यह फीचर्स आपको एप से दूर समय बिताने और फोकस्ड रहने में मदद करने वाला है। इस फीचर्स की सहायता से अलर्ट्स को साइलेंट करके और मैसेज को ऑटो-रिप्लाई करके फॉलोअर्स को जानकारी दी जा सकती है कि आपका अकाउंट ‘Quiet Mode‘ में है। इससे यूजर्स Instagram एप से दूर रह पाएंगे, जिससे की उनका माइंड रिलैक्स हो पाएगा। साथ ही वे चिंता से मुक्त हो पाएंगे।
कैसे काम करेगा यह फीचर ?
जैसे ही यूजर्स अपने अकाउंट पर Quiet मोड ऑन करेगा, उसके बाद यूजर्स को एप की तरफ से कोई भी नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होगी। वहीं इस मोड की मदद से आप किसी अन्य यूजर को डायरेक्ट मैसेज नहीं कर पाएंगे और कोई अन्य यूजर आपको मैसेज करने की कोशिश करेगा। तो उसे इस सेटिंग के द्वारा एक ऑटो रिप्लाई मिल जाएगा कि आपका Quiet Mode ऑन है। इसीलिए आपको उक्त सूचना का नोटिफिकेशन नहीं मिल पाया है। इस फीचर की मदद से आपको अपने काम पर फोकस करने और टाइम मैनेजमेंट करने में मदद मिल सकेगी।
क्या है कंटेंट शेड्यूलिंग टूल ?
इंस्टाग्राम ने हाल ही में बिजनेस अकाउंट के लिए कंटेंट शेड्यूलिंग टूल जारी किया है। शेड्यूलिंग टूल का उपयोग करके Reals, Photo-Video और कैरोसेल पोस्ट को 75 दिनों तक के लिए शेड्यूल किया जा सकता है। यूजर्स को Advanced Setting के अंदर शेड्यूलिंग टूल का ऑप्शन मिलेगा, जिसकी मदद से पोस्ट को शेड्यूल किया जा सकेगा।
कैंडिड स्टोरीज फीचर :
It turns off notifications, changes profile's activity status to 'In quiet mode' and sends an auto-reply on direct messages about the mode…#MarketingMind #WhatsBuzzing #Instagram #FeatureAlert pic.twitter.com/jhjwHcjloS
— Marketing Mind (@MarketingMind_) January 21, 2023
इंस्टाग्राम में इस फीचर को BeReal एप्लिकेशन से प्रेरित होकर लाया गया है। फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग पीरिएड में है। कैंडिड स्टोरीज में यूजर्स को नोटिफिकेशन मिलने पर अपनी फोटो क्लिक करके अपलोड करनी होगी। यह फोटो सिर्फ वही लोग देख सकते हैं, जो खुद भी कैंडिड स्टोरीज शेयर करते हैं।
Comments