खबरें

India’s AQI: दुनिया में इस वक्‍त भारत की वायु सबसे खराब, दिल्‍ली के अलावा इन शहरों का भी AQI खतरनाक

0
India's AQI

India’s AQI: इस समय पूरी दुनिया में हवा की गुणवत्‍ता वाले देशों में India’s AQI टॉप पर है। दुनिया के टॉप प्रदूषित शहरों में भारत के 4 शहर शामिल हैं, यहां की औसत AQI ही 500 से ऊपर है। दरअसल, देश में सर्दी की शुरूआत के साथ ही वायु गुणवत्‍ता फिर से खराब होने लगी है। खासकर Delhi NCR के क्षेत्र में धुंए एवं धुंध की घनी चादर में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। ये हालात सिर्फ दिल्‍ली तक ही सीमित नहीं है बल्कि दुनिया में इस वक्‍त भारत में प्रदूषण सबसे उच्‍च स्‍तर पर है। देश के अधिकतर शहरों में सुबह AQI स्‍तर 500 के पार पहुंच जाता है।

भारत के टॉप 4 प्रदूषित शहर :

भारत में शीत ऋतु की शुरूआत में ही वायु की गुणवत्‍ता फिर से खराब होने लगी है। सबसे बुरे हालात  उत्‍तर भारत में है, जहां AQI लगातार खतरनाक स्‍तर पर बना हुआ है। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 4 भारतीय शहर शामिल है। इन शहरों का Air Quality Index लगातार हानिकारक स्‍तर से ऊपर बना हुआ है। दुनिया के टॉप प्रदूषित शहरों में शामिल भारत के 4 शहर दिल्‍ली, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद हैं। जहां दिल्‍ली के अलग-अलग इलाकों में AQI, 500 से 700 के बीच है। तो वहीं  नोएड़ा में AQI इस समय 519, फरीदाबाद में 515 और गाजियाबाद में 493 पर है।

उत्‍तर भारत में प्रदूषण की मुख्‍य वजह ?

आंकड़ो की सबसे चौकाने वाली बात यह है कि ज्‍यादातर उत्‍तर भारत के शहरों की वायु गुणवत्‍ता खराब है। विश्‍लेषण के मुताबिक, दिवाली के खत्‍म होने और शीत ऋतु की शुरूआत के बीच उत्‍तर में यह दौर आता है। और तब दिल्‍ली और NCR  के आसपास हवा लगातार प्रदूषित होती है। पूर्व, पश्चिम, उत्‍तर एवं दक्षिण में ऊंचाई वाले क्षेत्रों से घिरे होने की वजह से उत्‍तर भारत का एक बड़ा क्षेत्र सर्दियों की शुरूआत में एक चैंबर की तरह काम करता है। हालांकि, यह हालात ज्‍यादा समय तक नहीं रहते, जिसकी वजह से Delhi NCR में औसत स्‍तर पर वायु गुणवत्‍ता सामान्‍य के करीब रहती है।

भारत के पड़ोसी देशों की हालात :

दुनिया के टॉप प्रदूषित लिस्‍ट में दूसरा नंबर चीन का है। हालांकि, यहां बाओडिंग (AQI-500) को छोड़ दिया जाए। तो वहां के किसी भी शहर में AQI 200 से ज्‍यादा नहीं है। वहीं बांग्‍लादेश 170 के औसत AQI के साथ दुनिया का चौथा सबसे प्रदूषित देश है। हालांकि, यहां भी ढाका और पलटन के अलावा कहीं भी AQI 200 के पार नहीं है। इसके अलावा दुनिया के टॉप प्रदूषित देशों में 157 AQI के साथ पाकिस्‍तान 5वें स्‍थान पर है। हालांकि, मौजूदा समय में लाहौर का AQI- 480 और शरकपुर शरीफ का AQI- 247 है। बाकी सभी शहरों में यह आंकड़ा 200 के नीचे है।

दिल्‍ली में डीजल गाडि़यों पर रोक :

सबसे खराब India’s AQI वायु गुणवत्‍ता वाले टॉप- 10 शहरों में दिल्‍ली एनसीआर के अलावा उत्‍तर भारत के बिहार का कटिहर शहर और आरा भी शामिल हैं। जहां का Air Quality Index क्रमश: 350 एवं 448 है। इसके अलावा मध्‍य प्रदेश के भोपाल में AQI-468, हरियाणा के सिरसा में AQI-412 रिकॉर्ड स्‍तर पर प्रदूषण दर्ज किया गया है। दिल्‍ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने घोषणा की है कि, 50 फीसदी सरकारी कर्मचारी WFH करेंगे। इसके साथ ही दिल्‍ली में डीजल गाडि़यों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *