खबरें

India-China Stress: भारत-चीन सीमा पर फिर हुई झड़प, रक्षामंत्री ने बुलाई CDS और तीनों सेना प्रमुख की उच्‍च स्‍तरीय बैठक..

0
India-China Stress

India-China Stress: अरूणाचंल प्रदेश के तवांग सेक्‍टर में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीनी सेनाओं की बीच एक बार फिर झड़प हुई। इस India-China Stress में  दोनों तरफ के सैनिक काफी घायल हुए हैं। घायल भारतीय सैनिकों को गुवाहाटी के आर्मी हॉस्प्टिल में भर्ती किया गया है। इसी झड़प के मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उच्‍च स्‍तरीय बैठक बुलाई थी। जिसमें रक्षा मंत्री सहित Chief of Defence Staff (CDS) जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुख इस बैठक में शामिल होंगे। वहीं, संसद में भी आज इस मुद्दे पर हंगामें के आसार हैं। रक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच यह झड़प बीते 9 दिसंबर को हुई थी।

क्‍या है LAC ?

आपको बता दें कि भारत की कुल थल सीमा 15,106.7 किमी है, जो 7 देशों के साथ लगती हे। जिसमें से भारत 3,488 किमी सीमा चीन के साथ साझा करता है। भारत के 5 राज्‍य – J&k, HP, Uk, सिक्किम और अरूणांचल प्रदेश चीन के साथ सीमा साझा करते हैं। हालांकि दोनों देशों के बीच अभी तक पूरी तरह से सीमांकन नहीं हो पाया है, क्‍योंकि कई इलाकों को लेकर दोनों में विवाद है। यथास्थिति बनाए रखने के लिए Line of Actual Control (LAC)/वास्‍तविक नियंत्रण रेखा टर्म का इस्‍तेमाल किया जाने लगा। जोकि अभी भी यह स्‍पष्‍ट नहीं है। दोनों देशों अपनी अलग-अलग LAC सीमा बताते हैं।

कब हुई यह हिंसक झड़प ?

स्‍थानीय सूत्रों के मुताबिक, LAC पर चीन की Pupils Liberation Army (PLA) के सैनिकों का जमावड़ा 9 दिसंबर को देखा गया था। देखते ही भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना को वहां से हटने के लिए कहा और दृढ़ता से उन्‍हें आगे बढ़ने से रोका। जिसके बाद दोनों पक्षों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई और जवान घायल हो गए। इस झड़प के बाद दोनों पक्षों के सैनिक अपने इलाकों में लौट गए। जानकारी के मुताबिक, भारत के जहां 20 सैनिक जख्‍मी हुए हैं। वहीं चीनी सैनिकों का यहआंकड़ा करीब 2 गुना बताया जा रहा है। भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

आज संसद में राजनाथ सिंह देगें जवाब :

आपको बता दें कि, अरूणांचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में दोनों देशों की सेनाओं का सामना हुआ। जिसमें भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को करारा जवाब दिया है। हालांकि की चीनी सैनिकों की संख्‍या भारतीय सैनिकों से कहीं अधिक थी। सामाचार एजेंसियों ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में 12 बजे व राज्‍यसभा में 2 बजे भारत-चीन के बीच हुई झड़प के मुद्दे पर जवाब देंगे।

दोनों पक्षों के कमांडरों की फ्लैग मीटिंग :

आपको बता दें कि, घटना के तत्‍काल बाद भारत के स्‍थानीय कमांडर और चीनी स्‍थानीय कमांडर के बीच फ्लैग मीटिंग की और पहले से तय व्‍यवस्‍था के तहत स्थिरता एवं शांति कायम करने पर र्चा की। दरअसल, अरूणांचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में LAC/ वा‍स्‍तविक नियंत्रण रेखा के कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां दोनों ही पक्ष अपना दावा करते हैं। एवं यहां दोनों देशों के सैनिक गश्‍त करते हैं, यह ट्रेंड साल 2006 से चल रहा है।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *