IND vs SL: भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने IND vs SL वनडे की 3 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने ने गुवाहाटी में मंगलवार को अपने वनडे करियर का 45वां शतक लगाया। विराट ने इस दौरान सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, इसके साथ ही एक रिकॉर्ड को तोड़ भी दिया है। कोहली का घरेलू मैंदान में नवंबर 2019 के बाद यह पहला शतक है। यह उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का 73वां शतक है। कोहली का श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैंच में यह 9वां शतक है। हालांकि, तेंदुलकर का किसी एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है।
सचिन का तोड़ा रिकॉर्ड :
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपना 9वां शतक जड़कर, सचिन तेंदुलकर (8 शतक) को पीछे छोंड़ दिया है। हालांकि, सचिन ने एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। सचिन ने जहां ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 9 शतक लगाए हैं, तो वहीं कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतक लगाए हैं।
वनडे में श्रीलंका के खिलाफ सबसे सफल कोहली:
कोहली ने अपने वनडे करियर में श्रीलंका के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके सबसे ज्यादा 2261 रन थे। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2083 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1403 रन बना चुके हैं।
2019 के बाद लगातार 2 शतक :
कोहली ने अगस्त 2019 के बाद लगातार 2 वनडे मैचों में शतक लगा चुके हैं। तब विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 120 एवं नाबाद 114 रन की पारी खेली थी। इस बार उन्होंने 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ 113 रन बनाने के बाद 10 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ दिया।
कोहली ने एशिया कप से की थी वापसी :
विराट कोहली का बल्ला 2019 के अंत से 2022 के मध्य तक खामोश ही रहा था। इस दौरान उनके बल्ले से रन तो निकल रहे थे, लेकिन वह किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पा रहे थे। एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर उन्हें इस सूखे को खत्म कर दिया। उसके बाद टी20 विश्व कप में उनका बल्ला जमकर बोला। फिर उन्होंने वनडे में बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया।
Comments