खेल

Ind Vs SL: शिखर धवन का वनडे टीम से कटा पत्‍ता, सोशल मीडिया पर भावुक हुए प्रशंसक…

0
Ind Vs SL

Ind Vs SL: श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान मंगलवार को किया जा चुका है। इस दौरान अनुभवी बल्‍लेबाज शिखर धवन को बड़ा छटका लगा है। क्‍योंकि वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम से उनका नाम हटा दिया गया है। शिखर न्‍यूजीलैंड के दौरे पर वनडे में भारतीय टीम के कप्‍तान थे। चयनकर्ता अब ‘One Day’ के भविष्‍य के बारे में सोच रहे हैं। इसलिए उन्‍होंने Ind Vs SL वनडे सीरीज में 37 वर्षीय शिखर धवन की जगह युवा बल्‍लेबाज शुभमन गिल को रिपलेस किया है। वनडे मैच से बाहर होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि, अब धवन का वनडे करियर भी समाप्‍त हो गया है।

कैसे रहे धवन के वनडे मैच ?

दिग्‍गज खिलाड़ी शिखर धवन ने इस साल 22 मैचों में 688 रन बनाए, इस दौरान उनका उच्‍चतम स्‍कोर 97 रहा। इस दौरान शिखर ने 6 अर्द्धशतक लगाए थे। उनका औसत काफी अच्‍छा रहा है। धवन ने  वनडे में 34.40 रनों की औसत पारी खेली। पिछले 6 वनडे में धवन ने एक अर्धशतक लगाया था। धवन ने बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 72 रनों की पारी खेली थी। दूसरे मैच में धवन 3 और तीसरे मैंच में 28 रन बनाकर आउट हुए थे। बांग्‍लादेश में धवन 7, 8 और 3 रनों की पारी खेली थी।

शिखर धवन को टीम से बाहर निकाले जाने पर प्रशंसकों ने निराशा व्‍यक्‍त की है और ट्विटर हैंडल पर भावुक पोस्‍ट शेयर किए हैं।

टी-20 से रोहित शर्मा बाहर :

रोहित शर्मा को टी20 सीरीज से बाहर रखा गया है। दरअसल, रोहित शर्मा चोटिल होने के वापसी की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में उन्‍हें आराम दिया गया है। इस टी20 सीरीज में रोहित की जगह हार्दिक पांड्या कप्‍तानी करेंगे। रोहित  भारत-श्रीलंका की वनडे सीरीज से वापसी करेंगे। जिसमें हार्दिक उप-कप्‍तान होंगे। अब तक धवन ने 12 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्‍तानी की है। जिसमें से उन्‍होंने 7 मैचों में जीत दर्ज की थी।

Ind Vs SL सीरीज शेड्यूल ?

भारत और श्रीलंका के बीच T20 सीरीज के तीन मैच 3 , 5 और 7 जनवरी को क्रमश: मुंबई, पुणे और राजकोट में खेले जाएंगे। वहीं ‘One Day’ सीरीज के मुकाबले 10 जनवरी को शुरू होंगे। जिसका पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में, दूसरा 12 जनवरी को कोलकता और तीसरा मुकाबला 16 जनवरी को तिरूवनंतपुरम में खेला जाएगा।

श्रीलंका के खिलाफ ‘One Day’ सीरीज के लिए टीम इंडिया :

रोहित शर्मा (कप्‍तान),  हार्दिक पांड्या (उप-कप्‍तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

 

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *