IND vs SA: एक वक्त दक्षिण अफ्रीका ने 24 रनों पर 3 विकेट गवां दिए थे। इसके बाद मार्करम एवं मिलर ने 76 रन की साझेदारी निभाई और मैच पलट दिया। इसके बाद मार्करम आउट हो गए, लेकिन मिलर ने दक्षिण अफ्रीका को जिता कर ही दम लिया। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 के मुकाबले में भारत को दक्षिण-अफ्रीका ने 5 विकेट से हरा दिया है। भारत टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 133 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेली। वहीं दक्षिण-अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने 4 विकेट लिए। IND vs SA मुकाबले में दक्षिण-अफ्रीका की टीम ने 19.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
दक्षिण-अफ्रीका की ओपनिंग रही खराब
भारत ने दक्षिण-अफ्रीका के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा था। इन 134 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी दक्षिण-अफ्रीक की टीम की शुरूआत काफी खराब रही। अर्शदीप ने पारी के दूसरे ओवर में ही दो झटके दिए। उन्होंने पहले क्विंटन डिकॉक को 1 रन देकर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। उसके बाद राइली रूसो को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। रूसो तो खाता भी नहीं खोल पाए थे। पारी के छठे ओवर में मोहम्मद समी ने कप्तान तेम्बा बावुमा को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। बावुमा केवल 10 ही रन बना पाए थे। दक्षिण-अफ्रीका ने 6वें ओवर तक केवल 24 रन बनाकर 3 विकेट गवांए थे।
SA की जबरदस्त वापसी, मार्करम-मिलर ने पलटी बाजी
जहां शुरूआती दौर पर दक्षिण-अफ्रीका छठें ओवर तक 24 रन पर 3 विकेट गवां दिए थे। वहीं, मार्करम और मिलर ने मिलकर 76 रनों की साझेदारी निभाई और मैच को पलट दिया। मार्करम के आउट होने के बाद भी मिलर मैदार पर जमें रहे। और भुवनेश्वर के दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाकर दक्षिण-अफ्रीका को जीत दिला कर ही दम लिया।
मार्करम को कई बार जीवनदान मिला, जिससे एडेन मार्करम और डेविड मिलर ने 60 गेंदों पर 76 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। मार्करम का एक बार कोहली ने आसान कैच छोंड़ा तो वहीं दूसरी बार रोहित ने भी रन आउट का आसान कैच छोंड़ दिया। आखिरी 5 ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 39 रन चाहिए थे। 16वें ओवर में मार्करम,हार्दिक पांड्या की बॉल पर कैच आउट हो गए। मार्करम 41 गेंदों पर 52 रन बनाकर सूर्यकुमार द्वारा कैच लेने पर आउट हुए। इसके बाद 18वें ओवर में अश्विन ने ट्रिस्टन स्टब्स को 6रन बनाने के बाद एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद मिलर ने अफ्रीकी टीम को जीत दिलाई।
भारत ने बनाए थे 133 रन
वेन पार्नेल ने 19वें ओवर में भारत को दो-दो झटके दे डाले। उन्होंने 19वें ओवर में पहले रविचंद्रन अश्विन को और फिर सूर्यकुमार यादव को आउट कर दिया। पार्नेल ने अश्विन को ओवर की पहली गेंद पर रबाड़ा के हाथों कैच करवाया। इसके बाद ओवर की लास्ट बॉल पर पार्नेल ने सूर्यकुमार को महाराज के हाथों कैच कराया। अश्विन ने 11 गेंदो पर 7 रन ही बना सके। जबकि सूर्यकुमार ने पर्थ की मुश्किल पिच पर जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों में 3 छक्के और 6 छक्के मारकर 68 रनों की पारी खेली।
20वें ओवर पर दोनों नए बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी मैदान पर उतरे। आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी रन आउट हो गए। वे खाता भी नहीं खोल पाए थे। आखिरी 2 गेंदों पर 3 रन बनाए जा सके। आखिरी ओवर में कुल 6 रन ही बन सके। आखिरी पांच ओवर में भारत ने 4 विकेट गवांकर 32 रन बनाए।
काहली-रोहित और राहुल रहे फेल
भारत की ओपनिंग भी IND vs SA मुकाबले बेहद खराब रही है। 23वें रन पर इंडिया को पहला झटका लगा, जब कप्तान रोहित 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए थे। इसक बाद विकेट की झड़ी लग गई। विराट कोहली 12 रन बनाकर और केएल राहुल 9 रन बनाकर आउट हो गए। इन तीनों दिग्गजों को लुंगी एनगिडी ने पवेलियन भेजा था। इसके पश्चात् अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल हुए दीपक हुड्डा भी फेल रहे, हुड्डा खाता भी नहीं खोल सके थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या भी 2 रन बनाकर एनगिडी के हाथों ढ़ेर हो गए।
सेमीफाइनल में किसका दावा मजबूत, पॉइंट्स टेबल का हाल
इस जीत के साथ दक्षिण-अफ्रीका की टीम ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। दक्षिण अफ्रीका के 3 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है और 5 अंक के साथ टॉप पर है। अफ्रीका का एक मैच बारिश की वजह से धुल गया था। वहीं, भारत 3 मैचों में से 2 में जीतकर 4 अंक पर है। बांग्लादेश की टीम भी 4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। अफ्रीका की जीत से पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदे राहें काफी मुश्किल हो गई हैं। पाक ने 3 मैचों में 1 जीत व 2 हार के साथ 2 अंक हैं।
भारत का अगला मुकाबला 2 नवंबर में बांग्लादेश के साथ है। इसके बाद 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ है। ग्रुप-2 अभी तक खुला हुआ है एवं कोई भी टीम अभी तक सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है। दक्षिण-अफ्रीका को 3 नवंबर को पाकिस्तान के साथ और 6 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है।
Comments