IND vs ENG: T20 world cup 2022 में IND vs ENG टीमें 3 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिनमें से 2 मैच भारत ने जीते, वहीं इंग्लैंड ने 1 मैच में जीत दर्ज की है। आज चौथे मैच में दोनों टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर आमने-सामने होंगी। ऐसा दूसरी बार होगा जब भारत-इग्लैंड की टीमें किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आमने-सामने होंगी। आज दोपहर 1:30 बजे भारत और इंग्लैड के बीच T20 world cup का दूसरा मैंच खेला जाएगा। कल 9 नवंबर को पाकिस्तान न्यूजीलैंड हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं आज भारत भी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए इंग्लैंड से किसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 35 साल बाद भिड़ेगा।
भारत-इंग्लैंड मुकाबला आज :
भारत और इंग्लैंड T20 में 22 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इसमें से 12 मुकाबले भारत ने जीते, जबकि इंग्लैंड ने 10 मैचों में जीत हासिल हुई। आज यानि 10 नवंबर को भारत-इंग्लैंड की टीमें 1987 के बाद पहली बार किसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। भारत ने साल 2022 में इस फॉर्मेंट में 37 मैंच खेले, जिसमें से 27 मैंचों में जीत हासिल की।
इस साल भारत-न्यूजीलैंड की टीमें 3 T20 मैचों में आमने-सामने आई हैं। जिसमें भारत ने 2 एवं इंग्लैंड ने 1 मैच जीता है। दोनों टीमें किसी वर्ल्ड कप में कुल 11 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। 11 मैचों में दोनों ने 5-5 मैच जीते तथा 1 मैच टाई रहा। वर्ल्ड कप 2011 में भी दोनों के बीच मुकाबला टाई रहा। IND vs ENG दोनों ने इस T20 world cup में अब तक 5-5 मैच खेले हैं। जिसमें भारत ने 4 मैच जीतकर 8 अंक के साथ शीर्ष पर रही थी। वहीं इंग्लैड को 5 में से 3 मैचों में ही कामयाबी मिल सकी।
क्या भारत-पाक के बीच होगा फाइनल मुकाबला ?
T20 world cup 2022 की पहली फाइनलिस्ट मिल चुकी है। पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच चुका है। यह मैच 9 नवंबर को सिडनी Cricket Ground में खेला गया था। वहीं, अब दूसरे सेमीफाइनल में एडिलेड ओवल में 10 नवंबर को मुकाबला भारत-इंग्लैंड के बीच है। ऐसे में एक बार फिर फाइनल मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच होने की उम्मीदें लगाई जा रही हैं।
इस T20 world cup में पाकिस्तान के लिए कई चमत्कार हुए हैं। ग्रुप स्टेज में भारत एवं जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरूआती 2 मैच हारने के बाद शायद ही किसी ने सोचा था कि पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल और फिर फाइनल में पहुंच पाएगी। लेकिन नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराकर उलटफेर करते ही पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में और अब फिर फाइनल में पहुंच चुकी है।
अब T20 world cup 2007 की तरह ही भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत हो सकती है। साल 2007 में T20 world cup का पहला संस्करण खेला गया था। जिसमें इंडिया ने पाकिस्तान की टीम को ग्रुप स्टेज और फाइनल दोनों मैचों में हराया था। इस खिताबी मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 5 रन से जीत हासिल की थी।
अब 15 साल बाद फिर दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। अब 15 सालों बाद फिर एक बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आ सकते हैं। पाकिस्तान की टीम तो फाइनल में पहुंच चुकी है, अब इंडिया की बारी है। यदि भारत अपना मुकाबला जीतने में कामयाब होता है तो दर्शकों को 13 नवंबर को यह नजारा देखने को मिल सकता है।
Comments