IND Vs AUS Hockey: भारतीय हॉकी टीम ने शुरू से काफी अच्छा प्रदर्शन करके जीत की ओर आगे बढ़ रही थी। लेकिन IND Vs AUS Hockey मैच के मध्यांतर से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करके आज भारत को 5-1 से करारी शिकस्त दे दी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के बाद 5 मैचों की श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इसी कड़ी में मैच का 5वॉं और अंतिम मैच रविवार को खेला जाएगा। पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। जिसके बाद दिलप्रीत सिंह ने 25वें मिनट में गोल करके भारत को बढ़त दिलाई। लेकिन दूसरे क्वार्टर के आखिरी क्षणों तक भारतीय रक्षापंक्ति अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाई।
कैसा रहा IND Vs AUS Hockey का चौथा मैच ?
मैच के शुरूआती समय में भारतीय खेल को देखकर लग रहा था, कि वह श्रृंखला बराबर करने में सफल रहेगा। क्योंकि 25वें मिनट पर दिलप्रीत ने करारे शॉट से एक खूबसूरल गोल दागा। लेकिन हेवर्ड ने ड्रैग फ्लिक से गोल करके ऑस्ट्रेलिया को 5 मिनट में ही बराबरी पर ला दिया। इसके तुरंत बाद व्हीटन ने जैक वेल्च की मदद से गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
दिलप्रीत के गोल दागने के तुरंत बाद जेरेमी हेवर्ड (29वें) और जेक व्हीटन(30वें) ने 50 सेकेंड के अन्तराल में गोल दागकर ऑस्ट्रलिया को बढ़त दिला दी थी। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में आस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बरकरार रखा। टॉम विकम ने 34वें मिनट पर गोल किया। वहीं हेवर्ड ने 41वें मिनट पर अपना दूसरा व टीम का चौथा गोल किया। इसके बाद 54वें मिनट पर मैट डॉसन भारतीय गोलकीपर कृष्ण पाठक को थकाते हुए टीम की तरफ से 5वां गोल किया। इसके बाद दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर सकी।
इससे पहले के 3 मैचों का हाल कैसा रहा ?
भारतीय टीम ने IND Vs AUS Hockey मुकाबले के पहले मैच में काफी अच्दा प्रदर्शन किया था। लेकिन उसके बाद भी आस्ट्रेलियाई टीम ने उसे 4-5 से हरा दिया था। वहीं दूसरे मुकाबले में ब्लैक गोवर्स की हैट्रिक के कारण भारत को 4-7 की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। भारत-आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा हॉकी मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा था। दोनों देशों के बीच बुधवार को खेले गए मैच में आखिरी क्षणों में गोल करके ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराकर भारतीय टीम सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा था। अब IND Vs AUS Hockey टीमों के बीच 5वां और आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। उम्मीद है इंडिया अपने आखिरी मैच को जीतकर अच्छी यादों के साथ ऑस्ट्रेलिया से रवाना होगी।
Comments