बिजनेश

IMF: भारत की अध्‍यक्षता में इन 3 क्षेंत्रों में ठोस प्र‍गति करेगा G20, जानिए क्‍या बोलीं गीता गोपीनाथ?

0
IMF

IMF Update: अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रथम उप-प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने कहा कि G20 भारत की अध्‍यक्षता में 3 सबसे महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में प्रगति कर सकता है। इन 3 प्रमुख क्षेत्रों में क्रिप्‍टोकरेंसी, कर्ज राहत एवं जलवायु परिवर्तन जैसे मामले शामिल हैं। दरअसल, गीता गोपीनाथ जी-20 के हिस्‍से के रूप में आयोजित विचार-विमर्श बैठक में भाग लेने के लिए फिलहाल भारत में ही हैं। उन्‍होंने ट्विटर पर  एक वीडियो पोस्‍ट करके 3 प्रमुख क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी है।

उन्‍होंने कहा,”हमारे पास बहुतायत संख्‍या में निम्‍न आय वाले देश हैं जो ऋण संकट से जूझ रहे हैं। जबकि हमारे पास ऋण समाधान में सहायता के लिए G20 का सामान्‍य ढ़ांचा मौजूद है। हमारे पास निश्चित रूप से तंत्र की ताकत में सुधार करने तथा ऋण/कर्ज समाधान का लक्ष्‍य समय पर हासिल के लिए प्रयास करने का मौका है।”

क्रिप्‍टोंकरेंसी पर :

हाल ही में क्रिप्‍टो मंदी पर प्रकाश डालते हुए, उन्‍होंने कहा- ”यह स्‍पष्‍ट है कि इससे जुड़े नियमों के लिए ग्‍लोबल स्‍तर पर सहमत मानक आवश्‍यक हो गए हैं। उम्‍मीद है कि 2023 में हम इस दिशा में प्र‍गति हासिल करने में सक्षम होंगे। हाल ही में 1 अक्‍टूबर को भारतीय गवर्नमेंट ने डिजिटल करेंसी ई-रूपया लॉच किया है।

जलवायु परिवर्तन पर:

जलवायु परिवर्तन (Climate Change) से निपटने के लिए वित्‍त जुटाने के मसले पर गीता गोपीनाथ ने कहा,”विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन को अनुकूल बनाने के लिए एवं जलवायु प्रदूषण को कम करने में योगदान देने के लिए काफी ज्‍यादा वित्‍तपोषण की आवश्‍यकता होगी। यह तीसरा क्षेत्र है, जिसमें G20 में भारत के अध्‍यक्ष रहने के दौरान ठोस प्रगति की जा सकती है।”

क्‍या है IMF?

अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष/ International Monetary Fund (IMF) एक अंतराष्‍ट्रीय वित्‍तीय संस्‍थान है, जिसका मुख्‍यालय वॉशिंगटन डी.सी में है। यह संयुक्‍त राष्‍ट्र की एक वित्‍तीय एजेंसी है, जिसमें 190 देश शामिल हैं। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य- ”वैश्विक मौद्रिक सहयोग को बढ़ावा देना, वित्‍तीय स्थिरता को सुरक्षित करने, उच्‍च रोजगार प्रदान करना, अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार को सुविधाजनक बनाने, सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और विश्‍व भर में दारिद्य को कम करने के लिए कार्य कर रहा है।” इसकी स्‍थापना साल 1944 में हुई थी।

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *