टेक्नोलॉजी

IMC 2022: इंतजार खत्‍म! PM मोदी कल लॉच करेंगे 5G मोबाइल सर्विस, इन शहरों में पहले मिलेगी सर्विस

0
IMC

IMC 2022:  प्रधानमंत्री मोदी, कल से 4 दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) कार्यक्रम के दौरान 5G मोबाइल सर्विस लॉच करने जा रहे हैं।  प्रधानमंत्री मोदी 1 अक्‍टूबर को दिल्‍ली स्थित प्रगति मैदान में 5G सेवाओं की शुरूआत करेंगे। देश भर में लंबे समय से इस सर्विस का इंतजार किया जा रहा  था। मोदी हाई-स्‍पीड मोबाइल इंटरनेट सुविधा के शुभारंभ के दौरान दिल्‍ली के द्वारका सेक्‍टर 25 में मेट्रो के आगामी स्‍टेशन की भूमिगत सुरंग से 5G सेवाओं के कामकाज का प्रदर्शन भी देखेंगे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 10 करोड़ से ज्‍यादा लोग 2023 में 5G सेवाओं का उपयोग करना चाहते हैं। इनके पास ऐसे स्‍मार्टफोन भी हैं, जो 5G नेटवर्क के लिए तैयार किए गए हैं। इन उपभोक्‍ताओं में ज्‍यादातर 5G सेवा के लिए 45 प्रतिशत तक अधिक भुगतान करने के लिए भी तैयार हैं।

India Mobile Congress (IMC) का 6वां संस्‍करण

दिल्‍ली के प्रगति मैदान में 1 अक्‍टूबर से 4 दिवसीय India Mobile Congress (IMC) 2022  कार्यक्रम की शुरूआत होने जा रही है। दूरसंचार विभाग एवं सेल्‍युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) मिलकर IMC 2022 के 6वें संस्‍करण का अनावरण करेंगे। इस कार्यक्रम में एक बार फिर नए टेक्‍नोलॉजिकल इनोवेशन और स्‍टार्टअप को बढ़ावा देने पर विस्‍तार से चर्चा होगी।  इस इवेंट की थीम 2022 के लिए ‘न्‍यू डिजिटल यूनिवर्स’ रखा गया है। जो विकसित डिजिटल भारत के लिए स्‍टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य पर काम करेगा। इस कार्यक्रम में 70 हजार से भी अधिक लोगों के उपस्थिति होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में देश की सबसे बड़ी टेक्‍नोलॉजी प्रदर्शनी भी लगाई गई है।

सबसे पहले यहॉं मिलेगी सर्विस

IT मंत्री अश्विन वैष्‍णव ने कुछ दिन पहले कहा था कि देश में 5G को धीरे-धीरे अलग-अलग फेज में लॉच किया जाएगा। पहले फेज के लिए 13 शहरों का चुनाव किया गया है, जहां सबसे पहले 5G लॉच किया जाएगा। इनमें मेट्रो शहर जैसे दिल्‍ली, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरू, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरूग्राम,  हैदराबाद, जामनगर, लखनऊ, पुणे, अहमदाबाद और चेन्‍नई शामिल हैं। इसके बाद 3 साल में पूरे देश में 5G नेटवर्क का तेजी से विस्‍तार किया जाएगा।

IMC 2022 में देश की तीनों प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां पहुंच रही हैं। जिनमें एयरटेल, जियो- रिलायंस, वोडाफोन आइडिया शामिल होंगे। इसके अलावा इवेंट में इन कंपनियों के 5G पार्टनर्स जैसे-एरिक्‍शन, नोकिया के स्‍टॉल भी होंगे। इन टेलीकॉम कंपनियों ने 5G के लिए शाओमी, वनप्‍लस जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की ।

3 साल में सम्‍पूर्ण भारत में होगा विस्‍तार

IT मंत्री अश्विन वैष्‍णव ने बताया कि, अगले 2-3 साल में 5G कनेक्टिविटी देश के हर कोने में पहुंच जाएगा।  उन्‍होंने कहा कि हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि यह कम कीमत पर ही उपलब्‍ध  हो पाए। दूरसंचार उद्योग 5G कनेक्टिविटी के विस्‍तार के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों पर ध्‍यान केंद्रित कर रहा है। पहले फेज के बाद अन्‍य छोटे शहरों को भी इस सेवा से जोड़ा जाएगा।

नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन (NBM) के एक ट्वीट से  देश में 5G सर्विस लॉन्चिग को लेकर 24 सितंबर को एक खबर वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया था। कि 1 अक्‍टूबर को देश में 5G लॉच किया जाएगा और इसकी लॉन्चिंग प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। हालांकि बाद में NBM ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट को डिलीट कर दिया। लेकिन अब यह खबर सच होती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि IMC 2022 के मुख्य वक्ता और अतिथि के रूप में मोदी के अलावा IT मंत्री अश्विन वैष्‍णव, संचार राज्‍य मंत्री देवुसिंह चौहान और रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के अध्‍यक्ष मुकेश अंबानी जैसी हस्तियां शामिल होंगी।

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *