खबरें

Hollywood : अभिनेता टीम रोथ के बेटे कॉर्मैक का 25 साल की उम्र में दुखद निधन..

0
Hollywood

Hollywood : हॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और अभिनेता टीम रोथ के बेटे ‘कॉर्मैक रोथ’ का निधन हो गया है। सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, कॉर्मैक लंबे समय से भयानक बीमारी कैंसर से जूझ रहे थे, जिसके चलते महज 25 साल की उम्र वे दुनिया को अलविदा कर चले हैं। कॉर्मैक के परिवार ने ही इस दुखद खबर की जानकारी देते हुए बयान जारी किया है। उन्‍होंने बताया कि 16 अक्‍टूबर को कॉर्मैक ने अपने परिवार की मौजूदगी में शांति से अंतिम सांस ली थी। उनका परिवार उन्‍हें बेहद प्‍यार करता था।

कैंसर से पीडित थे कॉर्मैक

आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि उन्‍होंने महज 25 साल की इस छोटी सी उम्र में ही बड़े-बड़े काम कर चुके थे। कॉर्मैक रोथ बेनिंगटन कॉलेज के स्‍नातक निर्माता, संगीतकार और एक बेहतरीन म्‍यूजिशियन थे। उन्‍होंने साल 2021 में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात का खुलासा किया था कि उन्‍हें स्‍टेज-3 जर्म सेल कैंसर है।

गौरतलब है कि, कॉर्मैथ के पिता एक्‍टर टीम रोथ ‘रिजरवॉयर डॉग्‍स’, ‘द इनक्रेडिबल हल्‍क’ और ‘पल्‍प फिक्‍शन’ जैसी Hollywood फिल्‍मों में काम कर चुके हैं। उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा टिम और निक्‍की रोथ तथा भाई हंटर रोथ हैं।

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *