Gujarat Election: गुजरात में आज पहले चरण के मतदान के दौरान नेता अलग-अलग अंदाज दिखे। कोई नेता साइकिल पर सिलेंडर लेकर, तो कोई पगरी पहनकर पहुंचा मतदान केंद्र। लेकिन Gujarat Election के दौरान इन सबमें सबसे खास अंदाज सूरत की महापौर हेमाली बोघावाला का रहा, जो सड़क पर किसी दबंग महिला की तरह तेज रफ्तार में साइकिल चलाकर बूथ तक पहुंची और मतदान किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए गुजरात के सभी नागरिकों से वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा, लोकतंत्र को मजबूत करना सबका कर्तव्य है। इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण में प्रदूषण को कम करने का भी संदेश दिया।
पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश :
गुजरात में हो रहे पहले चरण के चुनाव में सूरत की मेयर हेमाली बोघावाला साइकिल चला कर बूथ सेंटर पहुंची। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, पर्यावरण में प्रदूषण को कम करना हमारा कर्तव्य है। वहीं, मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। इसलिए, मैंने साइकिल चलाकर एक अनोखा संदेश देने की कोशिश की है। मैं सबको यह संदेश देना चाहती हूं कि हर पुरूष और महिला को मतदान करना परम कर्तव्य है।
कांग्रेस नेता साइकिल पर सिलेंडर बांध पहुंचे बूथ सेंटर
आपको बता दें कि, इससे पहले Gujarat Election में अमरेली से कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला। कांग्रेसी नेता धनानी साइकिल पर गैस सिलेंडर बांध कर वोट डालने पहुंचे और फिर वोट किया। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि, वे गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर जनता को जागरूक करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने यह अनोखा तरीका अपनाया।
गुजरात चुनाव के बीच उन्होंने कहा, बीते 27 साल से भारतीय जनता पार्टी ने भय और स्वार्थ की दीवार के बीच राज्य को गुलाम बनाने की साजिश की है। सरकारी विफलताओं के कारण गुजरात में मंदी, मंहगाई, बेरोजगारी दिनो-दिनों लगातार बढ़ती जा रही है। इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए मैं आज इस अलग अंदाज में आकर वोट किया। मुझे भरोसा है कि पूरा गुजरात वोट करेगा और सत्ता का परिवर्तन होगा। कांग्रेस आएगी और फिर से खुशहाली छाएगी।
Comments