राजनीति

Gujarat Election Phase 2: गुजरात में दूसरे चरण का चुनाव आज, कांग्रेस अध्‍यक्ष ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप…

0
Gujarat Election Phase 2

Gujarat Election Phase 2: गुजरात के 14 जिलों की 93विधानसभा सीटों पर आज Gujarat Election Phase 2  का मतदान जारी है। प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद पहुंचकर वोट डालेंगे। आज जिन जिलों में मतदान होने है, उनमें, बनासकांठा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, मेहसाणा, पाटन, आणंद,अहमदाबाद, महिसागर, खेड़ा, पंचमहल, बडोदरा, दाहोद और छोटा उदयपुर शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 9:30 बजे  रानिप के निशान पब्लिक स्कूल में बूथ केंद्र पहुंचे। यहां उन्‍होंने लाइन में खड़े लोगों के साथ वोट डाला। इस दौरान उन्‍होंने खुद से आगे खड़े लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। वहीं गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र बघेल भी अहमदाबाद के शिलाज अनुपम स्‍कूल पहुंचकर मतदान किया।

12 बजे तक कितना मतदान हुआ ?

चुनाव आयोग के अनुसार, आज सुबह 12 बजे तक 25.34 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अभी तक सबसे ज्‍यादा छोटा उदयपुर जिले में 29.56 प्रतिशत वोट डाला जा चुका है, और सबसे कम अहमदाबाद में 19.44 प्रतिशत मतदान हुआ है।भाजपा उम्‍मीदवार हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद के चंद्रनगर प्राथमिक विद्यालय में अपना वोट डाला।

इस दौरान उन्‍होंने दावा किया, कि भाजपा इस बार 150 से ज्‍यादा सीटों में जीत हासिल करेगी। पटेल ने कहा, कि सरकार बनाने के बाद भी हमारा फोकस सुरक्षा और गुड गवर्नेंस पर होगा। वहीं गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने दावा किया किया, कि इस बार गुजरात की सियासत में बदलाव होगा। भाजपा के 27 साल के राज को लोगा बदलना चाहते हैं। कांग्रेस ने ओबीसी मुख्‍यमंत्री का कार्ड खेलकर पासा पलट दिया है।

 BJP पर खरगे ने क्‍या आरोप लगा ?

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्‍होंने ट्वीट कर दांता विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्‍याशी पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। खरगे ने लिखा, ”हमारे विधायक एवं गुजरात की दांता विधानसभा से आदिवासी प्रत्‍याशी श्री कांतिभाई खराडी पर कल देर रात भाजपा के गुंडों ने जानलेवा हमला किया। जिससे मजबूरन उन्‍हें जान बचाने के लिए जंगलों में छिपना पड़ा। क्‍या Election Commision को इस पर कार्यवाही नहीं करनी चाहिए? हार के डर से भाजपाई नेता बौखला उठे हैं”।

क्‍या बोले राहुल गांधी ?

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया। उन्‍होंने लिखा, ”हम युवाओं, किसानों, महिलाओं और प्रत्‍येक नागरिक को अपना दिया हुआ वचन निभाएंगे। हम गुजरात में परिवर्तन लाएंगे। गुजरात की जनता से अपील है, भारी संख्‍या में मतदान करें। प्रत्‍येक नागरिक अपने अधिकार का वहन कर, प्रदेश की प्र‍गति और उन्‍नति के लिए यह महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी निभाएं।

EC ने चुनाव कराने की महान परंपरा विकसित की: पीएम मोदी

अहमदाबाद में चुनाव डालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ”लोकतंत्र का यह उत्‍सव है, इसे मतदाताओं ने उमंग के साथ मनाया। मैं इसके लिए अभिनंदन करता हूं, मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूंं,कि उन्‍होंने बहुत ही शानदार तरीके से पूरे विश्‍व में भारत की लोकतंत्र प्रतिष्‍ठा को बढ़ाने के लिए महान परंपरा विकसित की है।

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी अपने पूरे परिवार के साथ Gujarat Election Phase 2 के चलते अहमदाबाद पहुंचकर मतदान किया है। इस दौरान उन्‍होंने लोगों से बढ़चढ़कर वोटिंग करने की अपील की है। उन्‍होंने लोगों से कहा, कि आपके एक वोट में गुजरात का सुनहरा भविष्‍य निहित है। वे बोले, गुजरात के लोगों का विश्‍वास भाजपा पर बना हुआ है और भाजपा प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है। 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *