राजनीति

Gujarat Election News: गुजरात में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज, सभी पार्टियों के दिग्‍गज लगाएंगे जोर..

0
Gujarat Election

Gujarat Election News: गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। इसलिए  सभी पार्टियां अपनी पूरी क्षमता से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। दूसरे चरण में गुजरात के 14 जिलों की 93 विधानसभी सीटों पर मतदान होना है। यह Gujarat Election का दूसरा व आखिरी चरण है, जिसका चुनाव प्रचार आज शाम को समाप्‍त हो जाएगा। इन 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दिग्‍गज अपनी-अपनी पार्टियों का प्रचार करते नजर आएंगे। इससे  पहले गुजरात में प्रथम चरण के चुनाव 1 दिसंबर को हो चुके हैं, जिसमें 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था।

आखिरी चरण आज :

आज Gujarat Election के लिए चुनाव प्रचार करने का आखिरी दिन है, ऐसे में कई दिग्‍गज अपनी-अपनी पार्टियों का चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बीजेपी की रैलियां करेंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी के लिए पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान, गुजरात में AAP का मुख्‍यमंत्री चेहरा बनाए गए इसुदान गढ़वी का रोड शो एवं रैलियां होंगी। योगी जी भी खेड़ा, अहमदाबाद, आणंद में रैली करेंगे।

पहले चरण में क्‍या हुआ ?

गुजरात चुनाव के पहले चरण में 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर 1 दिसंबर को मतदान कराये जा चुके हैं। पहले चरण में 63 फीदसी से ज्‍यादा मतदान हुआ , जो 2017 के मुकाबले 4 प्रतिशत कम है। 2017 में इन सीटों पर 67.20 प्रतिशत मतदान किया गया था। अर्थात् इस बार 2017 के मुकाबले मतदान में 4 प्रतिशत से भी ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि मतदान घटने के क्‍या मायने हैं ?

खरगे की ‘रावण’ बयान पर सफाई :

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने ‘रावण’ बयान टिप्‍पणी पर सफाई दी है। उन्‍होंने भाजपा पर Gujarat Election में फायदा उठाने के लिए उनके बयान पर बेजा इस्‍तेमाल करने का आरोप लगाया है। खरगे ने कहा, राजनीति किसी व्‍यक्ति विशेष पर नहीं बल्कि मुद्दों पर होनी चाहिए। खरगे ने कहा, मेरे पास 51 सालों का संसदीय राजनीतिक अनुभव है। इस लिए मैं किसी व्‍यक्ति विशेष पर कोई व्‍यक्तिगत टिप्‍पणी नहीं करता। मैंने भाजपा सरकार की आलोजना मंहगाई, बेरोजगारी और गरीबी के मुद्दों के आधार पर की थी।

दरअसल, बीते कुछ दिनों पहले खरगे ने अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, कि पीएम मोदी हर चुनावों में लोगों को अपना चेहरा दिखाकर वोट मांगते हैं। आपके कितने चेहरे हैं? क्‍या आप रावण की तरह 100 सिर वाले है? इस बयान के बाद से ही खरगे भाजपाईयों के निशाने पर बने हुए हैं। भाजपा पार्टी ने इसे मोदी और गुजरातियों का अपमान बताया था।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *