राजनीति

Gujarat Election 2022: श्रध्‍दा हत्‍याकांड को ‘लव जिहाद’ बताने पर भड़के ओवैसी, असम CM हेमंत पर किया जोरदार पलटवार..

0
Gujarat Election

Gujarat Election 2022: जैसे-जैसे Gujarat Election नजदीक आ रहा है, सियासी रण और भी रोमांचक होता जा रहा है। BJP से लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से लेकर असमुद्दीन ओवैसी की AIMIM भी यहां सक्रिय हो चुकी  हैं। इसी बीच गर्माए सियासी रण पर ओवैसी ने असम CM हेमंत बिस्‍वा पर करारा पलटवार किया है। दरअसल, आवैसी श्रध्‍दा हत्‍याकांड को बीजेपी द्वारा लव जिहाद कहे जाने पर गुस्‍साए हैं। उन्‍होंने इस पर पलटवार करते हुए कहा, देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की वजह पुरूषों की बीमार मानसिकता है। लेकिन, भाजपा सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ ही नफरत पैदा करना चाहती है।

ओवैसी का हेमंत बिस्‍वा पर पलटवार :

दरअसल, गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए असम CM हेमंत विस्‍वा सरमा ने कहा -श्रध्‍दा की हत्‍या लव जिहाद के कारण ही कर दी गई है। इस टिप्‍पणी पर एक मीडिया हाउस से बात करते हुए ओवैसी ने कहा, भाजपा के लोग कुछ भी बकवास करते रहते हैं। वे इस घटना को मजहबी रंग देना चाह रहे हैं। उन्‍होंने कहा, हेमंत बिस्‍वा सरमा सियासी खेल खेल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि भाजपाईयों का काम ही है मजहब को चुनावी मुद्दा बनाकर अपनी रोटियां सेंकने का। वह धर्म के नाम पर ही राजनैतिक सत्‍ता को आगे ले जाना चाहती है।

श्रध्‍दा हत्‍याकांड को मजहबी रंग देना चाहती है भाजपा:

ओवेसी ने कहा, देश में महिलाओं के खिलाफ जघन्‍य अपराध की मुख्‍य वजह सदियों से चली आ रही पुरूषों की बीमार मानसिकता है। सिर्फ श्रध्‍दा हत्‍याकांड ही नहींं, आजमगढ़ की एक लड़की के 5 टुकड़े हुए, दिल्‍ली में ड्रग एडिक्‍ट द्वारा मां-बाप सहित पूरे परिवार की हत्‍या कर दी गई। भाजपा के लोग इस पर क्‍यों नहीं बोलते? क्‍या ये मामले उन्‍हें नजर नहीं आते। ओवैसी ने आगे कहा, UN ने भी महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को रोकने की बात कही है। लेकिन भाजपा सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ नफरत पैदा करना चाहती है।

कांग्रेस पर पलटवार :

आवैसी ने कांग्रेस के आरोप पर भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस का कहना है कि हमने गुजरात में आकर खेल बिगाड़ दिया है। लेकिन राहुल गांधी बतांए की वह अमेठी में क्‍यों नहीं जीते? वहां तो हम नहीं थे। उन्‍होंने कहा, हमारे सिर्फ 13 उम्‍मीदवार ही लड़ रहे है बाकी की सीटों पर वे भाजपा को हराकर खुद मुख्‍यमंत्री क्‍यों नहीं बन जाते। उन्‍होंने कहा, कांग्रेस जब हैदराबाद में हमारे खिलाफ लड़ती है तब तो हम नहीं रोते।

मोदी पर कसा तंज :

गुजरात चुनाव में एक रैली के दौरान ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर बेरोजगारी को लेकर तंज कसा है। उन्‍होंने कहा, मैं एक लड़के से मिला था, उसने बताया कि मैं जिस लड़की से शादी करना चाहता हूं, उसने मुझसे आकर कहा कि तुम्‍हारी सरकारी नौकरी कब ललेगी? पापा लड़का ढूंढ़ रहे हैं। इस पर लड़के ने जवाब में कहा, मोदी सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता, तुम जाकर शादी कर लो।

आपको बता दें कि Gujarat Election के पहले चरण की वोटिंग के लिए अब एक हफ्ते का ही समय बचा है। गुजरात में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होनी है। जिसके परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किए जाऐंगे। जिससे पता चलेगा कि गुजरात की सत्‍ता पर भाजपा का ही कब्‍जा रहेगा या‍ फिर कांग्रेस और आम में से कोई एब बाजी मार लेगा। इससे पहले चुनावी रण पर सभी राजनैतिक दलों द्वारा पूरी ताकत झोंकी जा रही है। एक-दूजे पर बयानबाजी तेज हो गई है।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *