टेक्नोलॉजी

Google Maps Features: सिर्फ रास्‍ता ही नहीं बताता, ये सुविधाएं भी देता है Google Maps…जानें

0
Google Maps Features

Google Maps Features: आज की डेट में गूगल मैप्‍स का उपयोग सभी करते हैं, आप भी जरूर करते होंगे। पर क्‍या आपने Location देखने के अलावा अन्‍य ‘Google Maps Features’ पर ध्‍यान दिया है। यदि नहीं तो बने रहिए इस पोस्‍ट में..क्‍योंकि हम बताने जा रहे हैं Google Map के कुछ ऐसे ही शानदार फीचर्स जो आपके काम जरूर आ सकते हैं। जैसे – Google Map पर एक से ज्‍यादा मल्‍टीपल्‍स जोड़ना, टोल कीमतों की जांच करना, प्‍लस कोड को जनरेट करना, ट्रैफिक की जानकारी लेना, अपनी यात्रा को गुप्‍त रखना, गाइड की सुविधा, पार्किंग एरिया पता करना, दो जगहों की दूरी मापना और अपनी मूल भाषा में सर्च करने की सुविधा प्राप्‍त करना इत्‍यादि।

स्‍थानों के बीच दूरी मापना 

गूगल मैप की इस सुविधा के जरिए यूजर्स पृथ्‍वी पर किसी दो अथवा उससे अधिक स्‍थानों के बीच दूरी माप सकता है। इसके लिए सबसे पहले मैप पर किसी स्‍थान को चुन लें, उसके बाद राइट क्लिक करके Measure Distance को चुनें। फिर एक और प्‍वाइंट को जोड़ूे जिसके बाद यह कुल दूरी दिखाएगा। गूगल के Measure Distance के जरिए आप किन्‍हीं भी दो या अधिक स्‍थानों की दूरी माप सकते हैं।

टोल कीमतों की जांच 

यदि आप किसी ऐसी जगह पर जा रहे हैं जहां आपको रास्‍ते में सड़क का टोल चार्ज देना पड़ता है। तो आपको गूगल पहले ही बता देगा कि आपको रास्‍ते में कितना टोल चार्ज देना पड़ेगा। इसके लिए आपको मैप की सेटिंग में जाकर  show toll price ऑप्‍शन को Enable करना होगा। उसके बाद Location को सर्च करें और एक्‍सटेंड कर टोल की कीमत जानें।

ट्रैफिक, रेस्‍टोरेंट और पार्किंग की जानकारी

आपको यात्रा के दौरान मिलने वाले ट्रैफिक की जानकारी भी गूगल मैप पर मिलती है। इसके साथ ही उस लोकेशन पर जाने के लिए सबसे Shortcut और अच्‍छे रास्‍ते की जानकारी भी मिलती है। गूगल मैप पर आप किसी रेस्‍टोंरेंट की  मेनू को भी देख स‍कते हैं। और फिर वहां जाकर अपनी पसंद का खाना खा सकते हैं।

वहीं Google Maps Features पार्क की गई गाड़ी को Navigate कर टूंटने में भी मदद करते हैं। इसके लिए आपको ब्‍लू आइकन पर क्लिक करना होगा, जो आपको आपकी पार्किंग दिखाने का काम करता है। फिर पॉपअप मेन्‍यू में से सेव पार्किंग को टैप करें। इसके अलावा यह आपको पार्किंग की स्थिति भी बताती है। आप जहां जहा रहे हैं वहां की लोकेशन खोंजें, इसके बाद एक्‍सटेंड पर डीटेल जाने और स्‍क्रीन पर दिख दे रहे P आईकन को देखें।

एक से अधिक मल्‍टीपल्‍स स्‍टॉप जोंड़ें 

आप अपनी यात्रा के दौरान केवल एक नहीं बल्कि कई मल्‍टीपल स्‍टॉप जोड़ सकते हैं, यह सुविधा भी आपको गूगल मैप पर मिलती है। उदाहरण के लिए, माना आपको कहीं जाना है और उस रास्‍ते पर जहां-जहां भी आपको रूकना है, आप उसे स्‍टॉप के रूप में अपने एप में जोड़ सकते हैं। ऐसा करने से गूगल आपको सबसे अच्‍छा रास्‍ता बताएगा। इसके लिए आप Google Map पर कोई लोकेशन सर्च करें और डाइरेक्‍शन पर क्लिक करें। इसके बाद ऊपर दाईं ओर 3 डॉट्स पर क्लिक करें और फिर add stop के विकल्प को चुनें।

Plus Code जनरेट करें, यात्रा गुप्‍त रखें 

Plus Code के जरिये आप अपना पता बताए बिना ही किसी के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं। प्‍लस कोड जनरेट करने के लिए आपको ऐप में किसी लोकेशन पर लॉन्‍ग प्रेस करके रखना है। इसके बाद डिटेल्‍स के लिए expand कर देना है।

वहीं Incognito mode का ऑप्‍शन भी Google Map Features में शामिल होता है, जिसका इस्‍तेमाल करके आप अपनी यात्रा गुप्‍त रख सकते हैं। इसके लिए आपको दाहिने साइड पर बने 3 dots पर टैप करके  Incognito mode को Enable करना होगा।

गाइड एवं मूल भाषा में सर्च करने की सुविधा 

गूगल मैप में यूजर्स को देखे गए किसी स्‍थान को अपने अनुभवों को साझा करने की भी अनुमति मिलती है। गूगल मैप में सर्च करने के लिए Users को अपनी पसंद की भाषा चुनने का विकल्‍प भी मिलता है। इसके लिए आपको सेटिंग्‍स में जाकर  App language में जाना होगा, जहां आप अपनी भाषा चुन सकते हैं। वॉइस सर्च के लिए भी आपको सेटिंग पर जाकर  Voice Search पर नीचे स्‍क्रॉल करके अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैंैं।

Cyber Security : अब UG व PG में साइबर सुरक्षा की पढ़ाई अनिवार्य, UGC की समिति ने बनाया मसौदा

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *