खबरें

Good Governance Week: देशव्‍यापी ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान शुरू.., केंद्रीय मंत्री बोले….

0
Good Governance

Good Governance Week: आज सोमवार को केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने नई दिल्‍ली में देशव्‍यापी ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के साथ सुशासन सप्‍ताह का उद्धाटन किया। इस समारोह में केंद्रीय मंत्री Good Governance का सही अर्थ बताते कहा कि, ”गांवों में नागरिकों के दरवाजे तक पहुंचे प्रशासन, यही सुशानसन की आत्‍मा और सही अर्थ है”। ग्रामीण भारत के सतत विकाय हेतु, योजनाओं में लोगों की जरूरतों और इच्‍छाओं को नीचे से ऊपर तक ध्‍यान में रखा जाना चाहिए। इसके साथ ही इसे पारदर्शी, प्रभावी और जवाबदेही के नवीनतम नकनीकी साधनों के जरिए लागू किया जाना चाहिए। सुशासन सप्‍ताह के दौरान इस अभियान के तहत पूरे हफ्ते कई सुशासन गतिविधयां आयोजित की जाएंगी।

क्‍या बोले कॉर्मिक राज्‍य मंत्री ?

इस उद्धाटन समारोह मौके पर कॉर्मिक राज्‍य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासन को गांव-गांव तक नागरिकों की चौखट/दरवाजे तक पहुंजाना ही सुशासन की आत्‍मा है। सही मायने में यही सुशासन असल  का अर्थ है। उन्‍होंने कहा- भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने का सपना गांवों शामिल किए बगैर कभी पूरा नहीं किया जा सकता। केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण एवं उपेक्षित क्षेत्रों का विकास मोदी सरकार की मुख्‍य प्राथमिकताओं में शामिल है। इस अभियान का मुख्‍य उद्देश्‍य शहरी एवं ग्रामीण भारत के बीच की खाई को भरना/पाटना है।

कब से कब तक चलेगा सुशासन सप्‍ताह?

आपको बता दें कि सुशासन सप्‍ताह 19 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक चलेगा। इस ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत संपूर्ण भारत में पूरे सप्‍ताह भर सुशासन गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (DARPG) के सचिव V. श्रीनिवास ने कहा,”यह दूसरी बार है, जब देश में जनता की शिकायतों को दूर करने और सेवा वितरण में सुधार हेतु तहसील स्‍तर पर राष्‍ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है।

क्‍या बोले DARPG श्रीनिवास ?

उन्‍होंने कहा कि, ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान सुशासन के लिए एक राष्‍ट्रीय आंदोलन बनेगा, जो आने वाली भावी पीढि़यों को प्ररित करेगा। श्रीनिवास ने कहा कि पहले से जिला कलेक्‍टरों के पास तहसील, पंचायत समिति एवं पंचायत स्‍तर पर विशेष अभियान को लागे करने हेतु एक मजबूत शासन मॉडल है। उन्‍होंने कहा कि, ‘प्रशासन गांव की ओर अभियान 2022‘ के तहत एक बेहद मजबूत डिजिटल प्‍लेटफॉर्म एवं सोशल मीडिया आउटरीच जिला प्रशासन अधिकारी को देश के हर नागरिक तक पहूंचाने में सक्षम बना सकता है।

क्‍यों मनाया जाता है सुशासन दिवस ?

प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस मनाया जाता है। जिसका मुख्‍य उद्देश्‍य भारत के नागरिकों के मध्‍य सरकार की जवाबदेही के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इसके अलावा भ्रष्‍टाचार को कम करना, महिला सशक्‍तीकरण को बढ़ावा देना, प्रशासनिक शक्तियों का केंद्रीयकरण, सरकार की पार‍दर्शिता एवं जवाबदेही और विधि का शासन इत्‍यादि हेतु सुशासन दिवस मनाया जाता है।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *