Golden Globes Award 2023: साउथा डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ ने इस वक्त पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है। इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता के झंड़े गाड़े हैं, बल्कि ‘Golden Globes Award 2023‘ में भी अपनी धाक जमाई है। सॉग नाटू-नाटू को 80वें ‘गोल्डन ग्लाब पुरस्कार 2023’ में बेस्ट ऑरिजिनल मोशन पिक्चर सॉन्ग की कैटेगिरी में सफलता हासिल की है। यह गाना साउथ सुपरस्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है। इस ‘नाटू-नाटू’ गाने को अवॉर्ड मिलने के बाद कंपोजर एम एम कीरावानी की हर तरफ चर्चा हो रही है। उनके बारे में हर कोई ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में…
कौन हैं एमएम कीरावानी?
दक्षिण भारत की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू‘ को कंपोज करने वाले म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावानी इस वक्त काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। दुनियाभर में एमएम कीरावानी के नाम से चर्चित म्यूजिक डायरेक्टर का पूरा नाम कोडुरी मराकथामनी कीरावानी है। उनके पिता कोडुरी शिव शक्ति दत्ता एक गीतकार व पटकथा लेखक और उनकी मां कल्याणी मलिक एक पार्श्व गायिका हैं। अर्थात् उनका जन्म एक संगीतज्ञ परिवार में हुआ। 4 जुलाई 1961 को जन्में कीरावानी आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने म्यूजिकल करियर में तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषी कई फिल्मों में बेहतरीन काम किया है। उन्होंने 1989 से लेकर अब तक कई फिल्मों के लिए गाने कंपोज किए हैं, लेकिन कीरावानी को पूरी दुनिया में पहचान नाटू-नाटू गाने ने दिलाई।
1997 में जीते राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार :
आपको बता दें कि एमएम कीरावानी ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023‘ से पहले तेलुगू फिल्म ‘अन्नमय्या’ में सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन के लिए साल 1997 में ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ भी जीत चुके हैं। इसके अलावा कीरावानी 8 फिल्मफेयर पुरस्कार, 11 आंध्रप्रदेश राज्य नंदी पुरस्कार एवं 1 तमिलनाडू राज्य फिल्म पुरस्कार भी जीत चुके हैं। साथ ही कीरावानी को ‘बाहुबली: द बिगिनिंग (2015)’ में उनके दिए गए संगीत के लिए सैटर्न अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।
Team RRR is over the moon as they receive their first award at the #GoldenGlobes 2023 in the category of Best Original Song. RRR bagged two nominations at the #GoldenGlobes2023; one for the Best Picture and second for the Best Original Song.#NatuNatu pic.twitter.com/k4fYEQybwx
— World Times (@WorldTimesWT) January 11, 2023
गोल्डन ग्लोब पुरस्कार के बारे में ?
गोल्डन ग्लाब अवॉर्ड्स, ऑस्कर पुरस्कार के बाद फिल्म और मनोरंजन जगत से जुड़ा सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन की ओर से दिए जाते हैं। इसका उद्देश्य मनोरंजन जगत में बेमिसाल कार्य करने वालों का सम्मान करना है। इससे एक्ट्रेस, एक्टर, फिल्म और टीवी से जुड़े कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन किया जाता है। हॉलीवुड फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन अर्थात् आज के हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन ने 1944 में पहली बार पुरस्कार समारोह का आयोजन किया था। पहली बार विजेताओं को सिर्फ स्क्रॉल दिए गए थे, लेकिन 1945 में स्टैच्यू डिजाइन किया गया और विजेताओं को दिया जाने लगा।
आपको बता दें कि संगीतकार एआर रहमान 2009 की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोर श्रेणी में गोल्डन ग्लोब जीतने वाले पहले भारतीय हैं। इस अवॉर्ड को सबसे ज्यादा 8 बार जीतने का श्रेय मेरिल स्ट्रीप हॉलीवुड की अदाकारा है। हॉलीवुड फिल्म ‘ला ला लैंड’ जो कि 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 7 बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स जीते थे। दिलचस्प है कि ये फिल्म सात कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी। एवं सातों में ही बाजी मारी।
Comments