खबरें

Gal Gadot-Yaron: वंडर वुमन ‘गैल गैडोट’ और यरोन कहानी, खुद की खोज में एक-दूजे को पाया, जानें इनकी पूरी कहानी

0
Gal Gadot-Yaron

Gal Gadot-Yaron: Wonder Woman के नाम से मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री  Gal Gadot-Yaron आज अपनी शादी की 14वीं सालगिरह मना रहे हैं। इजरायली एक्‍ट्रेस एवं मॉडल गैल गैडोट ने साल 2008 में बिजनेसमैन एवं रियल एस्‍टेट मुगल यरोन वर्सानो से शादी कर ली थी। आइए आज हम आपको इन दोनों की पहली मुलाकात एवं शादी का रोचक किस्‍सा बताते हैं… दरासल इनकी शादी की रोचक कहानी कुछ ‘चट मंगनी पट ब्‍याह’ जैसी है। आज गैल गैडोट एवं यरोन वर्सानो के तीन बेटियां हैं।

पहली मुलाकात का किस्‍सा

अभिनेत्री ने एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया, उनकी पहली मुलाकात आज से 14 साल पहले इजराइल में आयोजित एक अजीब सी पार्टी में हुई थी। गैल गैडोट एवं यरोन वर्सानो की पहली मुलाकात एक योगा पार्टी के दौरान हुई थी। जहां हम दोनों अपने दोस्‍तों के कहने पर गए थे।  

खुद को नहीं बल्कि एक-दूसरे को पा लिया

गैल बताती हैं कि वह बहुत अजीब सी पार्टी थी, जहाँँ सब लोग योगा  तथा मेडिटेशन कर रहे थे। वे सब  हेल्‍दी रहने के लिए डाइट प्‍लान एवं खाने के बारे में बातें कर रहे थे।   लोगों का कहना था कि अपने मन को शांत करने के लिए तथा अपना व्‍यक्तित्‍व बेहतर बनाने के लिए यह बहुत जरूरी होता है। लोगों बात कर रहे थे कि हम योगा, मेडिटेशन करके खुद को पा सकते है। लेकिन हमारे साथ इसके एकदम विपरीत हुआ। हमने वहां खुद को नहीं बल्कि एक- दूसरे को पा लिया।

Gal Gadot-Yaron

यरोन से 10 साल छोटी हैं गैल गैडोन

अभिनेत्री बताती हैं कि उस पार्टी में बातचीत के दौरान पता चला कि मैं यरोन वर्सानो से 10 साल छोटी हूं। लेकिन इस बात का हमारे रिश्‍ते पर  कोई फर्क नहीं पड़ा। हमने एक-दूसरे को डेट करना, एक- दूसरे के साथ टाइम स्‍पेंड करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे मैं यरोन के प्‍यार में पड़ती चली गई। उन्‍होंने कहा कि वह इस रिश्‍ते को लेकर काफी सीरियस थीं। वे बताती हैं कि वे शादी के लिए 2 साल का इंतजार नहीं कर सकती थीं। इसीलिए उन्‍होंने 2008 में ही शादी कर ली। और अब उन्‍हें तीन बेटियां हैं।

Gal Gadot-Yaron

आपको बता दें कि, यरोन वर्सानो बिजनेस जगत में काफी जाना पहचाना नाम है। उन्‍होंने तेल अवीव में वर्सानो नामक होटल का भी निर्माण करवाया है। यह उन्‍होंने अपने भाई के साथ मिलकर बनाया था। हालांकि, डेली मेल के अनुसार साल 2015 में उन्‍होंने रूसी व्‍यवसायी और लंदन के चेल्‍सी फुटबॉल क्‍लब के मालिक रोमन अब्रामोविच को होटल बेंच दिया था। तो वहीं गैल गैडोट  भी हॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहीं हैं। वे क्लियोपैट्रा की बायो‍पिक में भी नजर आई थीं। ऐसा माना जाता है कि गैल गेडोट जिस भी फिल्‍म में काम करती हैं उस रोल के लिए जान लड़ा देती हैं।

 

 

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *